एक्सप्लोरर
Sanjay Dutt और Richa Sharma के रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीर वायरल, पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही हैं एक्टर की पहली पत्नी

संजय दत्त
1/7

संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. संजय हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे है लेकिन उन्होंने खुद की मेहनत से बॉलीवुड में सफलता हासिल की है. संजय ने साल 1981 में फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और रातोंरात फेम पा लिया था. भले ही उनके कई लड़कियों के साथ अफेयर्स रहे हो लेकिन जब उनका दिल एक्ट्रेस ऋचा शर्मा पर आया तो बिना देर किए संजय ने उनसे शादी कर ली....
2/7

संजय और ऋचा पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी. दोनों में तभी दोस्ती हुई और प्यार हो गया. इसके बाद ऋचा और संजय ने 1987 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
3/7

संजय दत्त और ऋचा शर्मा का वैवाहिक जीवन कई सालों तक काफी अच्छा चला. दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम त्रिशाला है. लेकिन संजय की ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी क्योंकि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. ऋचा इलाज के लिए अमेरिका गईं, लेकिन अपने काम की वजह से संजय कभी इंडिया आते-जाते रहे.
4/7

फिर कुछ वक्त बॉलीवुड के गलियारों में माधुरी दीक्षित के साथ संजय के लिंकअप की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी. जब इसकी भनक ऋचा को लगी तो वो अपनी बेटी त्रिशला के साथ वापस मुंबई आना चाहती थी लेकिन उनकी तबीयत ने उनका साथ नहीं दिया. उनकी हालत तबतक काफी खराब हो चुकी थी.
5/7

बता दें कि ऋचा ने 10 दिसंबर 1996 को न्यूयॉर्क में अपने माता-पिता के घर पर आखिरी सांस ली थी. उससे पहले खबर सामने आई थी संजय और ऋचा के तलाक की वजह उनकी बीमारी थी. 1993 में दिए एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि, ये आरोप झूठे हैं. मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं, जो अपनी पत्नी के बाल झड़ जाने पर उसे प्यार करना बंद कर दे. ये आरोप मेरी प्रतिक्रिया जानने के लिए लगाए गए हैं. मैंने ऋचा को जिस तरह का प्रोत्साहन दिया है, वो मुझे नहीं लगता कि किसी और ने दिया है.
6/7

उसी इंटरव्यू में संजय ने ऋचा के परिवार को उनके तलाक के लिए फटकार भी लगाई थी. उन्होंने कहा था कि, हम फिर से एक साथ वापस नहीं आ सकते. मेरे मन में ऋचा के खिलाफ कुछ भी नहीं है लेकिन उसके माता-पिता ने हमारी जिंदगी खराब कर दी है. उन्होंने मुझ पर बहुत से आरोप लगाए हैं. असल में, ये उसकी (ऋचा) बहन है, जो सारी बातें कर रही है. वो हस्तक्षेप करने वाली कौन होती है?
7/7

संजय ने अपने करियर में उन्होंने बहुत से विवादों का सामना किया है. चाहे वो ड्रग्स केस हो या अवैध हथियार रखने का मामला हो.संजय ने हमेशा काफी लाइमलाइट बटोरी है. अपनी कैसानोवा छवि के बारे में बोलते हुए, संजय ने एक बार स्वीकार किया था कि वो एक बार में कई लड़कियों के साथ रिश्ते में रहे हैं. लेकिन कभी पकड़े नहीं गए क्योंकि उन्होंने चीजों को अच्छी तरह से संभाल लिया था.
Published at : 10 Sep 2021 11:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion