Upcoming Movies 2024: 'स्त्री 2' का 600 करोड़ वाला रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती हैं ये 5 फिल्में!
इस साल 15 अगस्त को फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों से रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था. सिनेमाघरों में इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और कमाई भी अच्छी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म स्त्री 2 की कमाई अब तक 600 करोड़ के पार हो चुकी हैं. और इसी के साथ ये पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड इसी साल आने वाली कोई फिल्म तोड़ सकती है. इस लिस्ट में कई फिल्में साउथ की भी हैं जिनका इंतजार हिंदी दर्शक भी कर रहे हैं.
'वेट्टैयां': 10 अक्टूबर 2024 को फिल्म वेट्टैयां रिलीज होगी जिसका निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में नजर आएंगे और ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी. ये फिल्म ओरिजनल तमिल में होगी लेकिन इसे तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. रजनीकांत की फिल्म का क्रेज फैंस में हमेशा रहता ही है.
'देवरा: पार्ट 1': 10 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन कोरतला सिवा ने किया है और फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में होंगे. 'आरआरआर' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एनटीआर की अब कोई फिल्म आ रही तो जाहिर है फैंस एक्साइटेड तो होंगे ही. इसके अलावा, फिल्म में सैफ अली खान भी हैं. ऐसे में ये फिल्म 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
'सिंघम अगेन': रोहित शेट्टी के निर्देशन बनी ये फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. अजय देवगन फिल्म में लीड एक्टर होंगे इनके अलावा दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार भी होंगे. फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो भी होगा. कुल मिलाकर फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ये फिल्म 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
'पुष्पा 2: द रूल': 6 दिसंबर 2024 को ये फिल्म वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और एक बार फिर 'पुष्पा' बनकर अल्लू अर्जुन छाएंगे. इस फिल्म का क्रेज हिंदी दर्शकों में भी खूब है तो ये फिल्म 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
'कंगुवा': 14 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन सिवा ने किया है. फिल्म में सूर्या तो हैं ही लेकिन बॉबी देओल बतौर विलेन नजर आएंगे और इसको लेकर पहले से ही बज बना हुआ है. 'एनिमल' के बाद से बॉबी को एक बार फिर विलेन के अवतार में देखना दिलचस्प होगा. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -