Upcoming Movies 2024: इस साल के आने वाले महीनों में होगा धमाका! बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की होगी तगड़ी रेस, देखें लिस्ट
अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी इसी साल 27 जून को रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म मेगाबजट है जो 600 करोड़ के आस-पास के बजट में बनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा 12 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा कर रही हैं जिन्होंने 'ट्वॉयलेट एक प्रेम कथा', 'बेबी', 'एयरलिफ्ट' और 'स्पेशल 26' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.
15 अगस्त को फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज होगी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का इंतजार तीन सालों से था और अब ये स्वतंत्रता दिवस पर पूरा होगा. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसका एक गाना रिलीज भी हो गया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट तो 15 अगस्त ही है लेकिन हो सकता है कि इसकी रिलीज डेट थोड़ी आगे बढ़ा दी जाए. फिलहाल ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.
साल 2018 में फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और लोगों को खूब डराया भी. अब ये इस फिल्म का दूसरा पार्ट इसी साल 30 अगस्त को रिलीज होगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना ही नजर आएंगे.
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा इसी साल 27 सिंतबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है जबकि प्रोड्यूस आलिया भट्ट कर रही हैं और प्रोडक्शन करण जौहर का है.
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन और भूषण कुमार की फिल्म भूल भुलैया 3 आएगी. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी इस फिल्म के अहम किरदार होंगे. अनीज बज्मी के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म इसी साल दिवाली 2024 पर रिलीज होगी.
अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल एक मल्टीस्टारर फिल्म है. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, लारा दत्ता, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, राजपाल यादव जैसे तमाम कलाकार नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -