'Kalki 2898 AD' के बाद बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने आएंगी साउथ की ये फिल्में, रिलीज का दिन और तारीख कर लें नोट
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टार फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म ओरिजनल साउथ की है जिसे तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिल फिल्म थनगलान एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा पर आधारित है. फिल्म में विक्रम जैसा सुपरस्टार नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे इसी साल रिलीज किया जा सकता है.
तेलुगू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू में पवन कल्याण नजर आएंगे. इस फिल्म को इसी साल रिलीज किया जा सकता है जिसमें आपको एडवेंचर एक्शन देखने को मिलेगा.
थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में सुपरस्टार का डबल रोल दिखेगा. इस फिल्म को 5 सितंबर 2024 को रिलीज की जाएगी.
फिल्म कंतारा 2 इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट 2022 में आ चुका है और ये ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसमें ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन किया जाता है.
इसी साल 10 अक्टूबर को फिल्म कंगुवा रिलीज होगी. इस फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आएंगे.
इसी साल 6 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं.
इसी साल 27 सितंबर के दिन फिल्म देवरा: पार्ट 1 रिलीज होगी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
12 जुलाई को कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 रिलीज होगी. इस फिल्म में देश के कई मुद्दों को दिखाया जाएगा और कमल हासन के अलग-अलग रूप आपको हैरान कर देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -