एक्सप्लोरर
मॉडलिंग से शुरू किया करियर, अक्षय-रणबीर के साथ किया काम, फिर इंडस्ट्री से अचानक कहां गायब हुआ ये स्टार
Upen Patel: बॉलीवुड में हर कोई चमकना चाहता है. मॉडिलंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाला ये एक्टर भी यही सपना लेकर आया था. लेकिन बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद भी इस एक्टर की किस्मत नहीं चमक सकी.
![Upen Patel: बॉलीवुड में हर कोई चमकना चाहता है. मॉडिलंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाला ये एक्टर भी यही सपना लेकर आया था. लेकिन बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद भी इस एक्टर की किस्मत नहीं चमक सकी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/59e9836735322ae993ae49502b03f3691715444273489895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं एक्टर उपेन पटेल की. उपेन ने बॉलीवुड में काफी काम किया है लेकिन वो कभी लीड हीरो नहीं बन पाए. पिछले कुछ समय से तो एक्टर इंडस्ट्री से ही गायब हैं. चलिए जानते हैं कि उपेन इस वक्त कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
1/8
![उपेल पटेल ने बॉलीवु़ड में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. उनकी इस लिस्ट में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अक्षय खन्ना समेत कई एक्टर शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/1a00b8da27246a40942508ad28da8e66bee07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उपेल पटेल ने बॉलीवु़ड में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. उनकी इस लिस्ट में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अक्षय खन्ना समेत कई एक्टर शामिल हैं.
2/8
![उपेन पटेल का जन्म लंदन में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडिया आकर मॉडलिंग से की. मॉडलिंग करने के साथ ही उपेन ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/26e45fd6231f79ddd909c403b194dd1960ffc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उपेन पटेल का जन्म लंदन में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडिया आकर मॉडलिंग से की. मॉडलिंग करने के साथ ही उपेन ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया.
3/8
![साल 2006 में उपेन ने अब्बास -मस्तान की फिल्म 36 China Town से की थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर, करीना कपूर , अक्षय खन्ना समेत कई स्टार्स नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/95c1f470c1390ffe50268ddcacae349566253.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2006 में उपेन ने अब्बास -मस्तान की फिल्म 36 China Town से की थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर, करीना कपूर , अक्षय खन्ना समेत कई स्टार्स नजर आए थे.
4/8
![इस फिल्म में उन्हें पसंद किया गया , जिसके बाद उन्हें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में कास्ट किया गया. इसके अलावा एक्टर रणबीर और कैटरीना के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब की कहानी' में भी नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/84c3d52e1b34eb4ee4cb9354fb6598ce60427.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म में उन्हें पसंद किया गया , जिसके बाद उन्हें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में कास्ट किया गया. इसके अलावा एक्टर रणबीर और कैटरीना के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब की कहानी' में भी नजर आए.
5/8
![इसके अलावा एक्टर शकालाका बूमबूम, वन टू थ्री, मनी है तो हनी है जैसी तमाम फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आए हैं. लेकिन इतनी फिल्में करने के बाद एक्टर को लीड रोल नहीं मिल पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/ffc5ce0e98bac26b62143206632da3aa2dfdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा एक्टर शकालाका बूमबूम, वन टू थ्री, मनी है तो हनी है जैसी तमाम फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आए हैं. लेकिन इतनी फिल्में करने के बाद एक्टर को लीड रोल नहीं मिल पाया.
6/8
![इसके बाद एक्टर ने टीवी पर भी अपना हाथ आजमाया. एक्टर बिग बॉस में भी नजर आए जहां उनका दिल करिश्मा तन्ना से लगा. उपेन और करिश्मा ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/50899e95a01112e3875750f7613bc32e187c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एक्टर ने टीवी पर भी अपना हाथ आजमाया. एक्टर बिग बॉस में भी नजर आए जहां उनका दिल करिश्मा तन्ना से लगा. उपेन और करिश्मा ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया.
7/8
![उपेन पटेल 2017 के बाद से इंडस्ट्री से गायब ही हो गए. एक्टर आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' में नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/cade1a45ec579ccabe1144a6735d7d183cb71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उपेन पटेल 2017 के बाद से इंडस्ट्री से गायब ही हो गए. एक्टर आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' में नजर आए थे.
8/8
![वहीं अब उपेन कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी इतने एक्टिव नहीं है. उपेन की लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट साल 2021 की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/0b9a3dbc7c2b3a9f3e7401f105cc18ae95ea6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब उपेन कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी इतने एक्टिव नहीं है. उपेन की लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट साल 2021 की है.
Published at : 11 May 2024 09:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)