ना फिल्में कर रही हैं, ना ही पॉलिटिकल करियर चल रहा, उर्मिला मातोंडकर कैसे जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं उर्मिला मातोंडकर हैं. उर्मिला ने अपना फिल्मी सफर 3 साल की उम्र में 1977 की फिल्म कर्म से शुरू किया था. उन्हें 1983 की हिट फिल्म मासूम में तीन चाइल्ड आर्टिस्ट मे से एक की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने लीड रोल प्ले किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद उर्मिला ने साल 1991 में रिलीज़ हुई नरसिम्हा के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने चमत्कार जैसी कुछ औसत और सेमी-हिट फिल्मों में काम किया और एक स्टार बन गईं.
1995 में, उर्मिला राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेजेंस और डांस ने रातों-रात उर्मिला को टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर दिया था.
इसके बाद उर्मिला ने जुदाई, सत्या और खूबसूरत जैसी हिट फिल्में दीं. साल 2003 में, हॉरर थ्रिलर भूत में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.
2000 के दशक में उर्मिला की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं. हालांकि उन्होंने एक हसीना थी जैसी कुछ क्रिटिकली सराही गई फिल्में भी दी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता उनसे काफी हद तक दूर हो गई थी.
2008 में, उन्होंने Karzzzz में अभिनय किया, जो 1980 के दशक की क्लासिक Karz की रीमेक थी. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया, श्वेता कुमार, डिनो मोरिया और डैनी डेन्जोंगपा भी थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और इसी के साथ उर्मिला का करियर भी चौपट हो गया.
उसी साल एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म ईएमआई भी फ्लॉप रही. तब से, उर्मिला ने कोई फ़िल्में नहीं देखीं लेकिन टीवी पर वे रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आईं.
वैसे कहा जाता है कि उर्मिला का करियर डूबने की सबसे बड़ी वजह राम गोपाल वर्मा और उनकी फिल्में थीं. दोनों के कथित अफेयर की खबरें भी हमेशा चर्चा में रहती थीं. ऐसे में कई अन्य निर्देशक भी उर्मिला के साथ फिल्में करने से कतराने लगे. वह किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ फिल्में करने से भी इनकार करती रहीं. उनकी यह गलती उनके बेहतरीन करियर पर भारी पड़ गई और वह एक फ्लॉप एक्ट्रेस बन गईं. उर्मिला मातोंडकर को आखिरी बार मराठी फिल्म 'अजोबा' में देखा गया था जो 2014 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें 2018 की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक स्पेशल कैमियो किया था.
मार्च 2016 में, उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की, जो उनसे 9 साल छोटे थे. बाद में धर्म परिवर्तन की खबरों पर सफाई देते हुए उर्मिला ने कहा कि शादी के बाद भी उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है. वह शादी के बाद भी हिंदू हैं और उनके पति और ससुराल वालों ने कभी उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला. उर्मिला मातोंडकर ने कहा था कि वह हमेशा हिंदू रहेंगी.
कुछ साल पहले उर्मिला मातोंडकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत को लेकर खबरों में थीं. अभिनेत्री 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन हार गई थीं.
उसी साल , उन्होंने इंटरनल पॉलिटिक्स का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर 2020 में, वह उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गईं थी.
फिलहाल उर्मिला मातोंडकर ना फिल्में कर रही हैं ना ही उनका पॉलिटिकल करियर चल रहा है लेकिन वे आलीशान लाइफ जरूर जी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की अनुमानित नेटवर्थ 68 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -