एक्सप्लोरर
Actress Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स दिखाने में इन हीरोइनों को जरा भी नहीं आती शर्म, उल्टा देती हैं पॉजिटिविटी के मैसेज
एक महिला के जीवन में बच्चे को जन्म देने के बाद में कई सारे बदलाव देखे जाते हैं. जिसमें वजन घटना या फिर बढ़ना भी शामिल है. लेकिन स्ट्रेच मार्क्स भी बदलावों की गिनती में आ जाते हैं.

हीरोइने जो खुलकर दिखाती हैं स्ट्रेच मार्क्स (Photo- Instagram)
1/7

Actress Stretch Marks: आपको बता दें कि पहले के वक्त पर महिलाएं इन स्ट्रेच मार्क्स को लोगों से छुपाया करती थी. लेकिन अभी के वक्त में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी है जो कि उन्हें बहुत ही बेबाकी से फ्लॉन्ट करती हुई देखी गई है. तो चलिए जानते हैं कौन सी है वह एक्ट्रेसेस.. (Photo- Instagram)
2/7

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) भी अपने बिकिनी लुक को लेकर काफी इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. बिकनी के हॉट लुक में ही एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट कर दिया था. (Photo- Instagram)
3/7

बॉलीवुड की जानी मानी और सबसे फिट कही जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अभी अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाई. साथ ही उन्होंने बहुत ही गर्व के साथ अपने स्ट्रेच मार्क्स को लोगों को शो किया. (Photo- Instagram)
4/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया अहूजा (Priya Ahuja)का एक लुक सामने आया था जिसमें उन्होंने स्विम सूट पहना हुआ था और उनके स्ट्रेच मार्क्स साफ तस्वीरों में नजर आ रहे थे. (Photo- Instagram)
5/7

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) के भी बेली पर स्ट्रेच मार्क्स नज़र आते हैं. जिन्हें वह बहुत ही बेबाकी के साथ में पब्लिकली फ्लॉन्ट कर देती हैं. (Photo- Instagram)
6/7

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) जिन्होंने शक्ति अस्तित्व के एहसास की टेलीविजन शो से घर-घर में पहचान बनाई. उन्होंने भी अपने स्ट्रेच मार्क्स को बिकिनी लुक में दिखा दिया. जिसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा हैरान थे. (Photo- Instagram)
7/7

मशहूर अभिनेत्री छवी मित्तल (Chhavi Mittal) ने 2019 में एक बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. बता दें कि एक्ट्रेस ने कई सारे वक्त में काफी कुछ स्ट्रेच मार्क्स के बारे में बताया है. (Photo- Instagram)
Published at : 02 Feb 2023 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
