19 की उम्र में Sunny Deol की फिल्म से किया डेब्यू, पूरे करियर में दी सिर्फ 1 हिट, अब 300 करोड़ी साउथ मूवी में दिखेगी ये हसीना
बॉलीवुड में अक्सर कम उम्र की एक्ट्रेसेस ज्यादा उम्र के हीरो के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आती हैं. आज हम जिस हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं फिल्मों में उनकी शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई थी. उनका नाम है उर्वशी रौतेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने साल 2013 में सनी देओल की 'सिंह साब दी ग्रेट' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. उस वक्त उर्वशी की उम्र सिर्फ 19 साल थी और सनी देओल 57 साल के थे.
'सिंह साब दी ग्रेट' में उर्वशी रौतेला सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. हालांकि, उनकी ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. वैसे इस मूवी के बाद एक्ट्रेस को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे.
इसके बाद उर्वशी रौतेला ने 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन सभी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुईं.
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फिल्म दी है जिसका टाटल है 'हेट स्टोरी 4'. इसके बाद वह अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आईं, लेकिन फिर किस्मत ने साथ नहीं दिया और मूवी फ्लॉप हो गई.
इन दिनों उर्वशी रौतेला अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की 'एनबीके 109' में नजर आएंगी.
ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल और दुलकर सलमान भी अहम किरदार में दिखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -