Urvashi Rautela ने बताया कौन है उनकी जिंदगी का RP, फैंस ने ऋषभ पंत से जोड़ दिए मजेदार रिएक्शन
उर्वशी रौतेला बीते काफी महीनो से सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं. दरअसल उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर पी नाम का एक शख्स उनके लिए पूरी रात लॉबी में इंतजार करता रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में लोगों को गलतफहमी हुई कि वह आर पी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं, दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब विवाद देखने को मिला था.
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इन सभी अफवाहों पर से पर्दा उठाते हुए असली आर पी के साथ तस्वीर शेयर की है. और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि राम राम पोथिनेनी हैं.
उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में इस गलतफहमी के चलते ऋषभ पंत से माफी भी मांगी थी.
उर्वशी रौतेला ने राम के साथ तस्वीर पेश करते हुए कैप्शन में लिखा - #आरपी... साथ ही रोज और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए.
उर्वशी और राम की तस्वीर पर फैंस के मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- अच्छा ये था आरपी... बेचारा ऋषभ...
तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि-इस आर पी ने तो इस स्टोरी में फिल्मी कहानी से भी तगड़ा ट्विस्ट ला दिया..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -