Urvashi Rautela ने मुंबई में किराए पर लिया 3BHK अपार्टमेंट, रेंट का देंगी 6 लाख रुपये महीना
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला 3 BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया है और खबरें हैं कि इस अपार्टमेंट का किराया 6 लाख रुपये प्रति महीना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने 3600 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट किराया पर लिया है. उन्होंने ये अपार्टमेंट तीन महीने के लिए विले पार्ले वेस्ट में लिया है. रेंट एग्रीमेंट के हिसाब से जनवरी 2025 से मार्च 2025 के लिए ये अपार्टमेंट लिया गया है.
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, ये एग्रीमेंट 16 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुआ है. इस फ्लैट में दो रिजर्व ओपन कार पार्किंग भी है. एक्ट्रेस को पर्सनल यूज और फैमिली के लिए कुछ समय के लिए ही इस अपार्टमेंट की जरुरत है.
उन्होंने इस अपार्टमेंट के लिए 19.50 लाख रुपये की इंटरेस्ट फ्री सिक्योरिटी डिपोजिट करवाई है. बता दें कि उर्वशी की तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
उर्वशी की बात करें तो उन्होंने 2015 मिस यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रिप्रजेंट किया था. उर्वशी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. हर कोई उनका फैशन स्टाइल फॉलो करना चाहता है.
वर्क फ्रंट पर पिछली बार उन्हें जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी और घुसपैठिया जैसी फिल्मों में देखा गया था.
अब उनके हाथ में कई सारी फिल्में हैं. वो ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल, कसूर 2 और NBK 109 में देखा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -