एक्सप्लोरर
Rishabh Pant से इश्क के चर्चों के बीच इन 5 पोस्ट में छलका Urvashi Rautela का दर्द...कभी किया मौत का जिक्र तो कभी मांगी दुआ!
Urvashi Rautela News: उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिलेशनशिप की खबरें जबसे सोशल मीडिया पर उड़ने लगी हैं तब से उर्वशी रौतेला ने इन पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर किया है.

5 पोस्ट में छलका उर्वशी रौतेला का दर्द (PC: Instagram)
1/7

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नोकझोंक वाला रिश्ता किसी से छिपा नहीं. इस रिश्ते के बीच जब उर्वशी रौतेला ने ये तस्वीर शेयर की थी तो फैंस कैप्शन पढ़ काफी हैरान हुए थे. उर्वशी ने लिखा था -मौत से पहले भी एक और मौत होती है,देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर...
2/7

छत पर खड़ी जब उर्वशी ने पीले लहंगे में ये तस्वीर शेयर की थी तो उन्होंने लिखा था कि ' मेरा दिल यह पुकारे आजा'.
3/7

उर्वशी ने ऋषभ के एक्सीडेंट से एक महीने पहले ये तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह बाके बिहारी मंदिर में हाथ जोड़े भगवान से प्राथना करती दिख रही थीं.
4/7

ठीक उसके दो दिन बाद उर्वशी ने रेड शॉर्ट ड्रेस में ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ' मुझे दर्द का एहसास केवल तब होता है, जब मैं प्यार में होती हूं '.
5/7

होटल रूम में टेबल पर चढ़कर उर्वशी ने ये तस्वीर के साथ दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि -तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को,बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे.
6/7

तो वहीं इस पोस्ट के साथ उर्वशी ने दर्शकों को एक हिंट भी दे डाला था. उर्वशी ने लिखा ' मैंने तुम्हारी रेप्यूटेशन बचाई है अपने साइड की स्टोरी ना बताते हुए.''
7/7

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी ने अप्सरा के लुक में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था - प्रेयिंग..हालांकि अपने किसी भी पोस्ट में न तो कभी उर्वशी न ऋषभ पंत का नाम लिखा है और ना ही उन्हें टैग किया है.
Published at : 06 Jan 2023 10:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion