Valentine Day 2024: 'मांझी' से लेकर 'अर्थ' और 'जोधा अकबर' तक, रीयल लव स्टोरी से इंस्पायर हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, सिखाती हैं प्यार के सही मायने

'मांझी- द माउंटेनमैन' फिल्म रियल लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म हैं. इस फिल्म में गया जिले के गहलौर गांव के दशरथ मांझी की कहानी को बयां किया गया है. दशरथ मांझी की शादी बचपन में हो गई थी. वे अपनी पत्नी से बहुत प्याप करते थे. एक दिन दशरथ की प्रेग्नेंट वाइफ पहाड़ से फिसल गई और रास्ता ना होने की वजह से वे अस्पताल नहीं पहुंच पाईं. इसके बाद दशरथ पहाड़ तोड़ने के लिए निकल पड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
फिल्म में दशरथ मांझी का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्ले किया है जबकि उनकी पत्नी फाल्गुनी का रोल राधिका आप्टे ने निभाया हैं.. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था.

‘अर्थ’ फिल्म भी रियल लव स्टोरी से इंस्पायर फिल्म है. इस मूवी में बीटाउन के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लव स्टोरी बयां की गई है. कबीर बेदी से ब्रेकअप के बाद परवीन बॉबी को महेश भट्ट ने संभाला और इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं थीं और फिर इन्हें एक दूसरे से मोहब्बत हो गई थी. यहां तक कि महेश भट्ट अपनी पत्नी से अलग होकर परवीन बॉबी के साथ लिव-इन में रहने लगे थे.
हालांकि परवीन बॉबी को बेहद खतरनाक मानसिक बीमारी हो गई थी इसके बाद महेश भट्ट अपनी पत्नी के पास वापस लौट गए. इसी दौरान महेश भट्ट ने अर्थ की स्टोरी लिखी जो उनकी खुद की कहानी थी. फिल्म में इसमें शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी.
2008 में रिलीज हुई फिल्म जोधा अकबर का निर्माण और निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. सोलहवीं सदी पर आधारित इस फिल्म में रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद मुख्य भूमिका में थे. फिल्म, जोधा अकबर, मुगल सम्राट, अकबर और एक राजपूत राजकुमारी, जोधा की सोलहवीं शताब्दी की प्रेम कहानी के बारे में है. उन्होंने गठबंधन के चलते शादी की थी, जो बाद में दोनों के बीच सच्चे प्यार में बदल गई.
अकबर एक शक्तिशाली सम्राट था, जिसका साम्राज्य हिमालय से गोदावरी नदी तक और अफगानिस्तान से बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ था और राजपूतों की निष्ठा जीतने के बाद, उन्होंने उग्र राजपूत राजकुमारी, जोधा से विवाह किया था. फिल्म में जोधा और अकबर की अनकही प्रेम कहानी बयां की गई है.
2021 में रिलीज़ हुई, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. जिन्होंने कारगिल संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. यह फिल्म उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अब तक के सबसे कठिन युद्ध में देश के गौरव की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की लव स्टोरी भी दिखाई गई है.
यह फिल्म विक्रम बत्रा के लाइफ को बयां करती है जिसमें उनके बचपन के दिनों से लेकर डिंपल चीमा (किआरा आडवाणी द्वारा स्टारर) के प्यार में पड़ना और अंत में देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करना शामिल है. सिद्धार्थ और कियारा ने विक्रम बत्रा और डिंपल चीमी की लव स्टोरी को बेहद खूबसूती से पर्दे पर उतारा है.
फिल्म ‘पैडमैन’ भी रियल लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. मुरुगनाथम को अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत थी और अपनी पत्नी की खातिर उन्होंने सैनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार कर दिया था और देश ही नहीं दुनियाभर में ‘पैडमैन’ के नाम से मशहूर हुए थे.
‘पैडमैन’ में मुरुगनाथम का रोल अक्षय कुमार ने प्ले किया है. वहीं उनकी पत्नी के किरदार में राधिका आप्टे हैं. फिल्म में सोनम कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -