Valentine Day 2024: बॉलीवुड की इन 7 जोड़ियों की अधूरी रह गई प्रेम कहानी, एक तो आज भी है कुंवारा
राज कपूर और नरगिस की लव स्टोरी 50's में शुरू हुई. इनकी जोड़ी में बनी लगभग हर फिल्म हिट रही और इनके अफेयर के किस्से काफी रहे. राज कपूर शादीशुदा थे फिर भी नरगिस से शादी करना चाहते थे लेकिन नरगिस नहीं चाहती थीं कि वो राज कपूर अपने बीवी और बच्चों को छोड़कर उनके पास आएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस और राज कपूर एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते थे लेकिन हालत के आगे दोनों को अलग होना पड़ा और नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिलीप कुमार और मधुबाला 50's की हिट जोड़ियों में एक थी. दोनों ने कई फिल्में साथ में की जिसमें फिल्म मुगल-ए-आजम सबसे बड़ी हिट रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप-मधुबाला का अफेयर लगभग 9 सालों तक चला लेकिन बाद में दोनों एक जिद के कारण अलग हुए. दोनों की प्रेम कहानी अधुरी रही लेकिन दिलीप कुमार ने सायरा बानो और मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली.
अमिताभ बच्चन और रेखा का लव अफेयर साल 1975 के बाद खूब सुर्खियों में आया. दोनों ने साथ में ढेरों फिल्म की और लोग उनकी जोड़ी को पसंद भी करते थे. बताया जाता है कि साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला की कहानी यश चोपड़ा ने उनके जीवन पर ही लिखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का झुकाव भी रेखा की तरफ था लेकिन जया बच्चन ने ऐसा होने नहीं दिया और अमिताभ-रेखा को अलग होना पड़ा.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी 1999 के बाद शुरू हुई. फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर इनके प्यार की कहानी शुरू हुई और साल 2004 के अंत तक दोनों अलग हो चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या ने सलमान से सच्चा प्यार किया था लेकिन वो उनके गुस्से वाले स्वभाव से परेशान थीं. दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार किया था लेकिन बाद में ऐश्वर्या ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अब वो सलमान के साथ नहीं हैं. बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की और सलमान आज भी अकेले हैं.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी भी 90's में खूब सुर्खियों में रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ. कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि रवीना ने अक्षय के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था और बाद में वे अलग हुए इसका भी जिक्र किया.
शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी साल 2004 के आस-पास शुरू हुई. जो दो से तीन साल बाद खत्म भी हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का दिल सैफ अली खान पर आया था और यही वजह बनी कि शाहिद के साथ उनका ब्रेकअप हुआ. काफी समय तक दोनों ने इसपर बात नहीं की लेकिन पहले करीना ने सैफ से और बाद में शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी 2007 के समय फिल्म बचना ए हसीनों के सेट से शुरू हुई. लगभग दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. दीपिका रणबीर को लेकर सीरियस थीं और उन्होंने RK का टैटू भी बनवाया था जिसे बाद में रीमूव कराया. अब दोनों अपनी अपनी लाइफ में हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -