Valentine Day: चोरी छिपे भिड़ रहा है प्यार का टांका, क्या वेलेंटाइन डे पर मोहब्बत का इज़हार करेंगे ये Bollywood Celebs?
प्यार का महीना है और हर ओर मौसम है खुशनुमा. लेकिन बॉलीवुड के कुछ कपल ऐसे हैं जो अपने प्यार को छिपाए हुए हैं. मीडिया में इनके प्यार को लेकर कितनी ही बातें क्यों ना होती हों लेकिन इन्होंने अपने होंठ सिल लिए हैं. तो क्या इस वेलेंटाइन डे (Valentine Day) वो अपने प्यार का खुलकर इज़हार कर देंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDisha Patani – Tiger Shroff: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पिछले कई सालों से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आईं लेकिन अब भी दोनों साथ हैं और प्यार में हैं लेकिन दोनों ही अपने प्यार को दुनिया से छिपाए हुए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Ananya Pandey – Ishaan Khatter: अनन्या पांडे और ईशान खट्टर खाली पीली में साथ नजर आए थे और तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हें. खबरें तो ये भी हैं कि हाल ही में दोनों ने नया साल भी मालदीव में साथ मनाया था. तो क्या इस वेलेंटाइन दोनों अपने रिलेशन को कर देंगे ऑफिशियल. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kiara Advani - Sidharth Malhotra: शेरशाह में नजर आई ये जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई. और पिछले डेढ़ साल से इनके इश्क की खबरें हैं. शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों नजदीक आए थे. वहीं अब दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है लेकिन ये प्यारा का टांका चोरी छिपे ही भिड़ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shraddha Kapoor – Rohan Shrestha: श्रद्धा कपूर का नाम काफी समय से उनके फोटोग्राफर दोस्त रोहन श्रेष्ठा से जुड़ रहा है. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं लेकिन एक दूसरे संग अपने प्यार को स्वीकार करने में कतरा रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Iulia V antur – Salman Khan: काफी समय से खबरे हैं कि सलमान खान विदेशी मॉडल इयुलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही इस रिश्ते को लेकर चुप रहते हैं. तो क्या इस वेलेंटाइल सलमान अपने फैंस को सरप्राइज़ दे सकते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Janhvi Kapoor - Akshat Rajan: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर और अक्षत रंजन एक दूसरे को डेट कर चुके हैं और इनके ब्रेकअप की खबरें भी वायरल हुई थीं. लेकिन अब खबर हैं कि दोनों फिर साथ हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -