Bollywood Valentine: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को देना है गिफ्ट? इन बॉलीवुड फिल्मों से ले सकते हैं आइडिया
इस वैलेंटाइन अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें, तो आप परेशान मत होइए. 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की तरह यानी वरुण धवन की तरह अपनी आलिया को ये स्पेशल गिफ्ट देकर थोड़ा फिल्मी फील करवाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में हम्प्टी ने जिस तरह अपनी दुल्हनिया को कान के झुमके गिफ्ट किए थे, क्यों न आप भी इस बार ये आइडिया ट्राइ करें.
हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित जैसे चॉकलेट की शौकीन थी क्या पता आपकी गर्लफ्रेंड को भी चॉकलेट खूब पसंद हो. इस वैलेंटाइन आप गर्लफ्रेंड को चॉकलेट देकर खूब इंप्रेस कर सकते हैं.
तो वहीं लड़कों के लिए भी इस फिल्म से गिफ्ट का आइडिया ट्राई कर सकते हैं. माधुरी की तरह आप भी अपने सलमान को ब्रोच गिफ्ट कर सकते हैं.
फिल्म मोहब्बतें की तरह फिल्मी स्टाइल में क्यों ना इस बार आप अपने पार्टनर्स के लिए रोमांटिक लेटर लिखें. कभी-कभी जो खुशी महंगे गिफ्ट नहीं दे पाते वो खुशी आपके लिखे जज्बातों को सुनकर मिल जाती है.
और अगर आपकी प्यार की गाड़ी ट्रैक पर नहीं आई है, तो क्यों ना शाहरुख काजोल की फिल्म की तरह एक फुटबॉल मैच प्लान किया जाए. क्योंकि इस मैच का रिजल्ट तो आप अच्छे से जानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -