रियल लाइफ में भी हिट हैं बॉलीवुड की ये जोड़ियां, लिस्ट में शामिल हैं करीना-सैफ से लेकर कैट-विक्की के नाम

हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा की शादी हुई है. दोनों की जोड़ी को फिल्म शेरशाह में बहुत पसंद किया गया था. ये ऑनस्क्रीन कपल अब रियल लाइफ कपल बन गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी बॉलीवुड के मशहूर सितारे हैं. दोनों ने 2001 में शादी की थी. अक्षय कुमार जहां आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं, वहीं ट्विंकल ने फिल्मों से दूरी बना ली है.

रणवीर और दीपिका बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं. दोनों बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. रणवीर और दीपिका ने साल 2018 में शादी की थी. दोनों रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में साथ देखे गए हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी अपने दिनों में खूब चर्चा में रही थी. उन दिनों दोनों ही इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स थे. कहते हैं कि अमिताभ जया बच्चन के लंबे बालों पर फिदा हो गए थे.
सैफ और करीना की जोड़ी रियल लाइफ में भी हिट है. दोनों अपने फैन्स को अक्सर कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं. करीना, सैफ और अपने बच्चों के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. 12 साल लंबी डेटिंग के बाद कपल ने 2012 में शादी कर ली.
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी. दोनों ही बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट से हुई थी.
बिपाशा बसु हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर दोनों ही बॉलीवुड स्टार हैं. फिल्म 'अलोन' में काम करते-करते दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी सक्सेसफुल हैं. हाल ही में कपल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिनका नाम उन्होंने राहा रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -