एक्सप्लोरर
Valentine Day 2023: बस में बैठी अंजान लड़की को दिल दे बैठे थे जैकी श्रॉफ, जानिए फिर आइशा दत्त को कैसे बनाया पत्नी
Jackie Shroff: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं जिनकी लव लाइफ फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इनमें से एक जैकी श्रॉफ भी है जो बस में सफर करते हुए एक अंजान लड़की को दिल दे बैठे. जानिए इनकी लव स्टोरी....
![Jackie Shroff: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं जिनकी लव लाइफ फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इनमें से एक जैकी श्रॉफ भी है जो बस में सफर करते हुए एक अंजान लड़की को दिल दे बैठे. जानिए इनकी लव स्टोरी....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/6bd79dc15298d9eeaf1f19cc46b81b011676368219626276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन डे पर जानिए जैकी श्रॉफ की लव स्टोरी
1/7
![‘हीरो’ के जरिए रातों रात स्टार बने जैकी श्रॉफ की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दरअसल एक बार जैकी बस से सफर कर रहे थे तो उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जिसका नाम आइशा दत्त था. आइशा को देखते ही एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/8f8d116862ba1715fd695f56d3b00b0925364.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘हीरो’ के जरिए रातों रात स्टार बने जैकी श्रॉफ की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दरअसल एक बार जैकी बस से सफर कर रहे थे तो उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जिसका नाम आइशा दत्त था. आइशा को देखते ही एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठे.
2/7
![इतना ही नहीं जैकी ने उस वक्त ये भी तय कर लिया था कि वो शादी भी उन्हीं से करेंगे. हालांकि जैकी के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. पहली मुलाकात में उन्होंने आइशा से बात तो कर ली, पर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/d1d4865e49e228b7539169928cef1977876a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं जैकी ने उस वक्त ये भी तय कर लिया था कि वो शादी भी उन्हीं से करेंगे. हालांकि जैकी के लिए ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. पहली मुलाकात में उन्होंने आइशा से बात तो कर ली, पर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए.
3/7
![फिर दोनों की मुलाकात एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई. जहां आइशा को रिकॉर्ड्स खरीदने में जैकी ने उनकी मदद की. इस मुलाकात में आइशा को जैकी काफी पसंद आ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/f7e1521e9c6cf907d2cf0e041938838abd1a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर दोनों की मुलाकात एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई. जहां आइशा को रिकॉर्ड्स खरीदने में जैकी ने उनकी मदद की. इस मुलाकात में आइशा को जैकी काफी पसंद आ.
4/7
![हालांकि दोनों के परिवारों में काफी अंतर था. आइशा जहां से एक रिच फैमिली से थी, वहीं जैकी चॉल में रहते थे. लेकिन कहते हैं ना जोड़ियां भगवान बनाकर भेजता है. ऐसा ही कुछ जैकी के साथ भी हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/387a563833c449e0598bec1da18163cb397ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि दोनों के परिवारों में काफी अंतर था. आइशा जहां से एक रिच फैमिली से थी, वहीं जैकी चॉल में रहते थे. लेकिन कहते हैं ना जोड़ियां भगवान बनाकर भेजता है. ऐसा ही कुछ जैकी के साथ भी हुआ.
5/7
![लेकिन कहानी यहां पूरी नहीं होती, दोनों के प्यार के बीच एक और दीवार थी. दरअसल जब जैकी आइशा से मिले थे तो उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. जो पढ़ाई के लिए अमेरिका गई हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/62bf1edb36141f114521ec4bb417557926508.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन कहानी यहां पूरी नहीं होती, दोनों के प्यार के बीच एक और दीवार थी. दरअसल जब जैकी आइशा से मिले थे तो उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. जो पढ़ाई के लिए अमेरिका गई हुई थी.
6/7
![जब ये बात उन्होंने आइशा को बताई तो उन्होंने कहा कि, ‘वो उनके बिना एक पल नहीं रह सकती, अगर वो लड़की वापस आती है तो वो उसके साथ बहन की तरह रह लेंगी.’ आइशा की इस बात से जैकी काफी इंप्रेस हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/4171c89b663564ff0f103528df37c2bd8aa98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब ये बात उन्होंने आइशा को बताई तो उन्होंने कहा कि, ‘वो उनके बिना एक पल नहीं रह सकती, अगर वो लड़की वापस आती है तो वो उसके साथ बहन की तरह रह लेंगी.’ आइशा की इस बात से जैकी काफी इंप्रेस हुए.
7/7
![इसके अलावा उनके प्यार के बीच की दीवार बनी आइशा की मां, जिन्हें ये रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. लेकिन आइशा ने ठान लिया था कि वो जैकी से ही शादी करेंगी. जिसके बाद दोनों ने आइशा के जन्मदिन के दिन शादी कर ली और वो जैकी के साथ चॉल में शिफ्ट हो गईं. बता दें कि आज दोनों दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और आइशा श्रॉफ के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/5ddca083caf7ca4223bf5a66a85a138edc5ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा उनके प्यार के बीच की दीवार बनी आइशा की मां, जिन्हें ये रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. लेकिन आइशा ने ठान लिया था कि वो जैकी से ही शादी करेंगी. जिसके बाद दोनों ने आइशा के जन्मदिन के दिन शादी कर ली और वो जैकी के साथ चॉल में शिफ्ट हो गईं. बता दें कि आज दोनों दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और आइशा श्रॉफ के पेरेंट्स हैं.
Published at : 14 Feb 2023 04:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion