एक्सप्लोरर
Valentines Day 2023: शादीशुदा होकर भी रत्ना पाठक पर आया नसीरुद्दीन शाह का दिल, फिर पत्नी से तलाक लेकर की शादी
Naseeruddin Shah Love Story:बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वारिफ हैं, लेकिन क्या उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं आपको इनकी कहानी
![Naseeruddin Shah Love Story:बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह की प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वारिफ हैं, लेकिन क्या उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं आपको इनकी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/d557816647e9e12dd326148d8086342b1676295778563276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नसीरुद्दीन शाह - रत्ना पाठक लव स्टोरी
1/6
![बॉलीवुड की अनगिनत सुपरहिट फिल्में देने वाले नसीरुद्दीन शाह की लव लाइफ भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने एक्ट्रेस रत्ना पाठक से ब्याह रचाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/d14b1c2ea9416ed107c663d336d3f8aa2c6c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की अनगिनत सुपरहिट फिल्में देने वाले नसीरुद्दीन शाह की लव लाइफ भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने एक्ट्रेस रत्ना पाठक से ब्याह रचाया है.
2/6
![हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और उनके मनमुटाव की वजह से वो अलग हो गए. लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/13ccbeb1e0c65222ba272fd1055483b95e4a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और उनके मनमुटाव की वजह से वो अलग हो गए. लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया था.
3/6
![इसी बीच नसीरुद्दीन की लाइफ में रत्ना पाठक की एंट्री हुई. जो एक्टर से 13 साल छोटी थी. दोनों की मुलाकात पुणे के चर्चित फिल्म इंस्टीट्यूट FTII में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f6dbf6e235013dbd653cb0ebbd7d927c2aee3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी बीच नसीरुद्दीन की लाइफ में रत्ना पाठक की एंट्री हुई. जो एक्टर से 13 साल छोटी थी. दोनों की मुलाकात पुणे के चर्चित फिल्म इंस्टीट्यूट FTII में हुई थी.
4/6
![दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़ी जब वो सत्यदेव दुबे का नाटक ‘संभोग से सन्यास’ कर रहे थे. इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया था कि, “ हमारे रिश्ते की अजीब बात ये थी कि हम पहले दिन दोस्त भी नहीं बने थे और दूसरे ही दिन से हम एक-दूसरे से मिलने लगे थे’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/4588b6eed218018b424e9845d0898d0d34e14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़ी जब वो सत्यदेव दुबे का नाटक ‘संभोग से सन्यास’ कर रहे थे. इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया था कि, “ हमारे रिश्ते की अजीब बात ये थी कि हम पहले दिन दोस्त भी नहीं बने थे और दूसरे ही दिन से हम एक-दूसरे से मिलने लगे थे’’
5/6
![हालांकि तब तक नसीरुद्दीन ने परवीन से तलाक नहीं लिया था. इसलिए वो रत्ना से शादी नहीं कर पा रहे थे और फिर दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. लेकिन कुछ तलाक के बाद दोनों ने शादी भी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/858b1306c511e8ba115649018ce9c29918fa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि तब तक नसीरुद्दीन ने परवीन से तलाक नहीं लिया था. इसलिए वो रत्ना से शादी नहीं कर पा रहे थे और फिर दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. लेकिन कुछ तलाक के बाद दोनों ने शादी भी कर ली.
6/6
![आज दोनों दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह के पेरेंट्स हैं. इनमें से विवान एक्टर हैं जो कुछ फिल्म और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/4398839c97e9d2736ee44767b36b401f20500.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज दोनों दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह के पेरेंट्स हैं. इनमें से विवान एक्टर हैं जो कुछ फिल्म और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.
Published at : 13 Feb 2023 09:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)