एक्सप्लोरर
Valentine's Day 2023: शाहरुख खान से लेकर देवोलीना तक, सेलेब्स जिन्होंने प्यार के लिए लांघ दी धर्म की दीवार
Valentines Day 2023: इश्क की कोई परिभाषा नहीं है. इसे बंधन में नहीं बांधा जा सकता है. शायद यही वजह है कि इश्क में जात-पात नहीं दिखती. कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार के लिए धर्म की दीवार तोड़ दी.

शाहरुख-गौरी खान और देवोलीना-शाहनवाज (Image Credit: Social Media)
1/10

अपने जमाने के चार्मिंग हीरो धर्मेंद्र ने भी धर्म परिवर्तन किया था. दरअसल, धर्मेंद्र बॉलीवुड में आने से पहले शादीशुदा थे, लेकिन उनका दिल हेमामालिनी पर आ गया. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर अलग तो हो गईं, लेकिन तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुईं. ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने मुस्लिम धर्म अपनाया. इसके बाद उनका निकाह हुआ.
2/10

शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रहीं और उनका दिल क्रिकेटर मंसूर अली खान पर आ गया था. शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना और अपना नाम बेगम आयशा सुल्ताना कर लिया. हालांकि, उन्हें आज भी शर्मिला टैगोर के नाम से ही जाना जाता है.
3/10

अभिनेत्री अमृता सिंह भी पटौदी खानदान की बहू बनीं. उन्होंने मंसूर अली खान के बेटे सैफ अली खान से शादी की. अमृता सिंह ने सैफ से रिश्ता जोड़ने के लिए इस्लाम अपनाया था. हालांकि, 13 साल बाद उनकी शादी टूट गई थी.
4/10

इश्क के लिए धर्म बदलने का मामला बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल शाहरुख और गौरी खान से भी जुड़ा है. शाहरुख मुस्लिम हैं तो गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थीं. इसके लिए गौरी ने इस्लाम अपनाया था. हालांकि, दोनों ने कोर्ट मैरिज, निकाह और हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी की थी.
5/10

अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा नरगिस मुस्लिम थीं. सुनील दत्त से शादी करने के लिए उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया था. इसके बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से ही शादी भी की थी और अपना नाम निर्मला दत्त रखा था.
6/10

'टार्जन द वंडर कार' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों से पहचान हासिल करने वाली आयशा टाकिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2009 में फरहान आजमी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया.
7/10

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती ने प्रॉड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को दिल दे दिया था. महज 19 साल की उम्र में उन्होंने पहले धर्म बदला, फिर साजिद से रिश्ता जोड़ा था.
8/10

छोटे पर्दे की बड़ी स्टार दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की. इसके लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन भी किया. अब उनकी पहचान दीपिका शोएब इब्राहिम के तौर पर होती है.
9/10

सलमान खान की मां सलमा खान भी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक नहीं रखती हैं. बताया जाता है कि उनका असली नाम सुशीला चरक है. उन्होंने इस्लाम अपनाने के बाद सलीम खान से निकाह किया था.
10/10

हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ही जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से गुपचुप तरीके से शादी की. हालांकि, देवोलीना ने धर्म तो नहीं बदला, लेकिन धर्म की दीवार को लांघ जरूर दिया.
Published at : 11 Feb 2023 06:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion