एक्सप्लोरर
Valentines Day 2024: पहली बार पार्टी में श्रीराम नेने से मिली थीं माधुरी दीक्षित, फिर बाइक राइड से शादी तक यूं पहुंची दोनों की कहानी
Valentines Week Special: वैलेंटाइन वीक में हम आपके लिए बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की लव स्टोरी लेकर आए हैं. जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
![Valentines Week Special: वैलेंटाइन वीक में हम आपके लिए बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की लव स्टोरी लेकर आए हैं. जो फिल्मी कहानी से कम नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/12fbbbb7c4ece5972001beb6d16f94b41707840010958276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘अबोध’ से अपना करियर शुरू करने वाली माधुरी ने बॉलीवुड की कई प्रेम कहानियों पर बनी फिल्मों में काम किया. लेकिन जब एक्ट्रेस के प्यार की बारी आई तो उनका दिल किसी एक्टर नहीं बल्कि एक डॉक्टर के लिए धड़का. तो चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुई माधुरी और श्रीराम नेने के प्यार की कहानी.....
1/6
![अपनी लव स्टोरी की दास्तां खुद माधुरी ने ही अपने एक इंटरव्यू में बताई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, वो श्रीराम नेने से पहली बार लॉस एंजेलिस में हुई एक पार्टी के दौरान मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/52a86a2f2eef3f3d25ae76bc78d12592d0ca0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी लव स्टोरी की दास्तां खुद माधुरी ने ही अपने एक इंटरव्यू में बताई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, वो श्रीराम नेने से पहली बार लॉस एंजेलिस में हुई एक पार्टी के दौरान मिली थी.
2/6
![उस दौरान माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी. लेकिन श्रीराम नेने उनको बिल्कुल भी नहीं जानते थे. डॉक्टर नेने की ये बात माधुरी को अच्छी नहीं लगी थी. लेकिन उनका बिहेवियर एक्ट्रेस को भा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/5f30cdac99543f2d1f33cf4233c7c9ad5b3e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस दौरान माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी. लेकिन श्रीराम नेने उनको बिल्कुल भी नहीं जानते थे. डॉक्टर नेने की ये बात माधुरी को अच्छी नहीं लगी थी. लेकिन उनका बिहेवियर एक्ट्रेस को भा गया था.
3/6
![यही वजह थी कि पहली ही मुलाकात में माधुरी डॉक्टर नेने की दोस्त बन गई. वहीं दोस्ती होते ही श्रीराम नेने माधुरी से बाइक राइड के लिए पूछा और दोनों एक लॉन्ग ड्राईव के लिए निकल पड़े. लेकिन तब दोनों ही नहीं जानते थे कि इस रास्ते की मंजिल शादी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/c4e9da4a7bea8243a733f271c6154c2f46d38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह थी कि पहली ही मुलाकात में माधुरी डॉक्टर नेने की दोस्त बन गई. वहीं दोस्ती होते ही श्रीराम नेने माधुरी से बाइक राइड के लिए पूछा और दोनों एक लॉन्ग ड्राईव के लिए निकल पड़े. लेकिन तब दोनों ही नहीं जानते थे कि इस रास्ते की मंजिल शादी होगी.
4/6
![फिर धीरे -धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बस फिर क्या था दोनों ने एक दिन शादी करने का फैसला लिया और फिर करियर के टॉप पर एक्ट्रेस श्रीराम नेने की दुल्हन बन गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/0c444e7ce0a8da6e309d85370a35598182187.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर धीरे -धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बस फिर क्या था दोनों ने एक दिन शादी करने का फैसला लिया और फिर करियर के टॉप पर एक्ट्रेस श्रीराम नेने की दुल्हन बन गई.
5/6
![शादी के बाद माधुरी दीक्षित इंडिया छोड़कर अमेरिका में ही सेटल हो गई और 12 साल तक वो वहां रही. इस दौरान ये कपल दो बेटों के पेरेंट्स भी बने.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/e1db668fee6699f6a02252f0c1c8738b9f5d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के बाद माधुरी दीक्षित इंडिया छोड़कर अमेरिका में ही सेटल हो गई और 12 साल तक वो वहां रही. इस दौरान ये कपल दो बेटों के पेरेंट्स भी बने.
6/6
![फिर माधुरी वापस इंडिया आ गई और बॉलीवुड में कमबैक किया. बता दें कि एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ डांस रिएलिटी शोज को जज करती हुई भी नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/a9429fc183a0dd27a9ae6239d1281ecc94b65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर माधुरी वापस इंडिया आ गई और बॉलीवुड में कमबैक किया. बता दें कि एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ डांस रिएलिटी शोज को जज करती हुई भी नजर आती हैं.
Published at : 13 Feb 2024 09:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)