Varun Dhawan से Diana Penty तक... इन सितारों ने एक ही साल में किया डेब्यू, कोई बना हिट मशीन तो किसी ने दी लगातार फ्लॉप
एक तरफ जहां वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' रिलीज के लिए तैयार है. बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों स्टार्स ने एकसाथ बॉलीवुड में कदम रखा था और आज ये बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जाम चुके हैं. वहीं इनके साथ कुछ और भी स्टार्स जिन्होंने उसी साल डेब्यू किया था. आइए बताते हैं उनके बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन कपूर – लिस्ट का पहला नाम फिल्म 'इशकजादे' से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले एक्टर अर्जुन कूपर का है. अर्जुन ने इस फिल्म के बाद करीब 12 फिल्मों में काम किया है. जिसमें से सिर्फ तीन ‘गुंडे’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘की एंड का’ ही हिट हो पाई थी. इसके अलावा अर्जुन की दो फिल्म ‘सरदार का ग्रैंड सन’ और ‘भूत पुलिस’ OTT पर रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई.
आलिया भट्ट – आज बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी वरुण के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' के जरिए बी-टाउन में कदम रखा था. इसके बाद वो 13 फिल्में कर चुकी हैं. जिसमें से ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘कपूर एंड संस’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर जिंदगी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘राजी’, ‘गली बॉय’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘RRR’ जैसी 10 फिल्म सक्सेफुल रहीं. आलिया की दो फ़िल्में ‘सड़क 2’ और ‘डार्लिंग्स’ OTT पर रिलीज हुई थी.
हुमा कुरैशी – बेहतरीन एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी इन स्टार्स के साथ ही फिल्म 'गेन्स ऑफ़ वासेपुर' बॉलीवुड में एंट्री की थी. तब से अब तक वो 11 फिल्में कर चुकी हैं. जिसमें से एक ‘जॉली एलएलबी 2' ही हिट रही थी. बाकी फिल्में फ्लॉप रही हैं. बता दें कि फिल्म 'मोनिका : ओ माय डार्लिंग' सीधे OTT पर रिलीज हुई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा – एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उसी साल बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' थी जोकि हिट रही. इसके बाद वो अभी तक 11 फिल्मों में नजर आए हैं जिसमें से 3 ‘हंसी तो फंसी’, ‘एक विलेन’ और ‘कपूर एंड संस’ ही हिट हुई थी. वहीं एक्टर की फिल्म 'शेरशाह' OTT पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
यामी गौतम - टीवी से बॉलीवुडमें कदम रखने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसमें से सिर्फ तीन ‘बदलापुर’, ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बाला’ ही हिट हुई थी. बताते चलें कि यामी की चार फ़िल्में ‘भूत पुलिस’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’, ‘भूत पुलिस’ और ‘दसवीं’ OTT पर आई थी.
ईशा गुप्ता – ईशा की पहली फिल्म 'जन्नत 2' थी, जो काफी हिट हुई थी. इसके बाद वो 12 फिल्में कर चुकीं. जिसमें से बस ‘राज 3’, ‘बेबी’, ‘रुस्तम’ और ‘टोटल धमाल’ 4 फिल्म ही हिट हुई थी.
डायना पेंटी - फिल्म 'कॉकटेल' में सैफ अली खान और दीपिका के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस डायना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म के बाद वो चार फ़िल्मों में आईं जिनमें से 2 ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण’ ही हिट रही थी. बता दें कि उनकी फिल्म 'शिद्दत' OTT पर रिलीज हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -