एक्सप्लोरर
साथी कलाकारों के घर पर रेंट पर रहते हैं बॉलीवुड के कई सेलेब्स, लिस्ट में वरुण धवन है लेटेस्ट नाम
Bollywood Celebs Rented Fellow Stars House: बॉलीवुड के कई सितारे अपने साथी कलाकारों के घरों में मोटा किराया देकर र रह रहे हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सेलेब्स शामिल हैं.
![Bollywood Celebs Rented Fellow Stars House: बॉलीवुड के कई सितारे अपने साथी कलाकारों के घरों में मोटा किराया देकर र रह रहे हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सेलेब्स शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/083987882c95edceb146d53b2aed34ef1718609218566209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सितारें लाखों-करोड़ों में कमाई करते हैं लेकिन कई सितारे जहां रेंट पर रहते हैं तो कई सेलेब्स ऐसे हैं जो दूसरे सितारों को अपना घर किराए पर देखकर लाखों कमाते हैं. फिलहाल खबरें हैं कि वरुण धवन बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का सी फेसिंग घर किराए पर ले रहे हैं.
1/8
![वरुण धवन और नताशा दलाल हाल ही में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल कपल अपनी न्यू बॉर्न बेटी के साथ पेरेटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच हिंदुस्तान टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्टों के अनुसार, न्यू पेरेंट्स वरुण और नताशा सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ऋतिक रोशन के घर में किराए पर शिफ्ट होंगे. वहीं ऋतिक पड़ोस में ही एक और अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/42163d4f846efff67034f44879e825887aad9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण धवन और नताशा दलाल हाल ही में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल कपल अपनी न्यू बॉर्न बेटी के साथ पेरेटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच हिंदुस्तान टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्टों के अनुसार, न्यू पेरेंट्स वरुण और नताशा सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ऋतिक रोशन के घर में किराए पर शिफ्ट होंगे. वहीं ऋतिक पड़ोस में ही एक और अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं.
2/8
![बता दें कि अब तक, वरुण धवन और उनकी पत्नी जुहू के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे, जिसे अभिनेता ने 2017 में खरीदा था. वहीं सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने के बाद अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला वरुण धवन के पड़ोसी होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/309bf9c6c9060fdaf9005afebe0c81da80f72.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अब तक, वरुण धवन और उनकी पत्नी जुहू के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे, जिसे अभिनेता ने 2017 में खरीदा था. वहीं सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने के बाद अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला वरुण धवन के पड़ोसी होंगे.
3/8
![हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान और उनकी पार्टनर लेखा वाशिंगटन ने भी कथित तौर पर करण जौहर से बांद्रा के कार्टर रोड में एक तीन मंजिला अपार्टमेंट 9 लाख रुपये के मंथली रेंट पर तीन साल के लिए लिया हुआ है. डील में एडीशनली 27 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट भी शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/03aa45abb4c2c14f2ee38d9447049ad302787.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान और उनकी पार्टनर लेखा वाशिंगटन ने भी कथित तौर पर करण जौहर से बांद्रा के कार्टर रोड में एक तीन मंजिला अपार्टमेंट 9 लाख रुपये के मंथली रेंट पर तीन साल के लिए लिया हुआ है. डील में एडीशनली 27 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट भी शामिल है.
4/8
![चंदू चैंपियन से खूब तारीफ बटोर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन भी किराये के घर में रहते हैं. कार्तिक ने जनवरी 2023 में जुहू में शाहिद कपूर का 3,681 स्क्वायर फीट का सी फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/ff8d1f25df375f30384a60e56d479d874ec60.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंदू चैंपियन से खूब तारीफ बटोर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन भी किराये के घर में रहते हैं. कार्तिक ने जनवरी 2023 में जुहू में शाहिद कपूर का 3,681 स्क्वायर फीट का सी फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया था.
5/8
![कार्तिक अपने रेटेंड हाउस के लिए हर महीने 7.5 लाख रुपये का मोटा किराया चुकाते हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने 45 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी भी जमा कराई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/3d9e79d6b494dc70ba391d0b77e908dd069d1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक अपने रेटेंड हाउस के लिए हर महीने 7.5 लाख रुपये का मोटा किराया चुकाते हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने 45 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी भी जमा कराई है.
6/8
![2021 में, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने जुहू में अपना डुप्लेक्स घर कृति सेनन को किराए पर दिया था. इस घर के लिए द क्रू स्टार हर महीने 10 लाख रुपये रेंट पे करती हैं. उन्होंने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 60 लाख रुपये की पेमेंट भी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/788b09fe0566697a7f1a1b32ba649279ff45e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2021 में, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने जुहू में अपना डुप्लेक्स घर कृति सेनन को किराए पर दिया था. इस घर के लिए द क्रू स्टार हर महीने 10 लाख रुपये रेंट पे करती हैं. उन्होंने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 60 लाख रुपये की पेमेंट भी की है.
7/8
![अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में अपनी बिब्बोजान की भूमिका के लिए खूब तारीफ बटोर रही हैं. बता दें कि हैदरी के पास मुंबई के अंधेरी पश्चिम में वर्सोवा में अपना एक अपार्टमेंट है. फिर भी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस कथित तौर पर मलाइका अरोड़ा के घर पर 2.31 लाख रुपये के मासिक किराए पर रहती हैं. एक्ट्रेस ने तीन साल के लिए 20 लाख रुपये की सिक्योरिटी अमाउंट भी जमा कराया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/3b60a51d6ffd95047db39ee61d479caae34a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी में अपनी बिब्बोजान की भूमिका के लिए खूब तारीफ बटोर रही हैं. बता दें कि हैदरी के पास मुंबई के अंधेरी पश्चिम में वर्सोवा में अपना एक अपार्टमेंट है. फिर भी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस कथित तौर पर मलाइका अरोड़ा के घर पर 2.31 लाख रुपये के मासिक किराए पर रहती हैं. एक्ट्रेस ने तीन साल के लिए 20 लाख रुपये की सिक्योरिटी अमाउंट भी जमा कराया है.
8/8
![जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2021 में जुहू में प्रियंका चोपड़ा के 7 करोड़ रुपये के घर को किराये पर लिया था. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फर्नांडीज इस घर के लिए 6.78 लाख रुपये हर महीने रेंट पे करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/ee27e2f7de518d0565da671ec1c36f409eaf7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2021 में जुहू में प्रियंका चोपड़ा के 7 करोड़ रुपये के घर को किराये पर लिया था. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फर्नांडीज इस घर के लिए 6.78 लाख रुपये हर महीने रेंट पे करती हैं.
Published at : 17 Jun 2024 01:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)