Bhediya से पहले भी Box Office पर रिलीज हो चुकी हैं ये हॉरर कामेडी फिल्में, कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon)की मच अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' ने आज 25 नवबंर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही 'भेड़िया' के रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजाऱ कर रहे थे. 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी मूवी है. इससे पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्में ऱिलीज हो चुकी हैं. आइए जानते है कैसा रहा है बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों का रिकॉर्ड.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन एक बार फिर से साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' से शुरू हुआ है. राजकुमार राव और ऋद्धा कपूर की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया था, जबकि 'स्त्री' का टोटल बजट केवल 14 करोड़ रुपए के आस-पास था.
इसके बाद इस थीम को आगे बढ़ाया रोहित शेट्टी ने. रोहित शेट्टी की फेमस 'गोलमाल' रिलीज में हॉरर कामेडी फिल्म का भी कलेक्शन है. 'गोलमाल अगेन' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ही भूत थी. इस फिल्म ने भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खूब हंसाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. 'गोलमाल अगेन' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन145 करोड़ रुपए के करीब रहा है.
'भूल भूलैया 2' को तो शायद ही कोई भूल सकते हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराया है. कोरोना के बाद बॉक्स ऑफिस पर पहली सुपरहिट फिल्म 'भूल भूलैया 2' ही रही है, जिसका कलेक्शन करीब 183 करोड के आस-पास रहा है.
दिनेश विजन ने स्त्री हिट होने के बाद पिछले साल यानि 2021 में 'रूही' फिल्म रिलीज की. 'रूही' भी एक हॉरर कॉमेडी मूवी ही है, जिसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भूतनी के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में बतौर लीड एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा दिखे. रूही का टोटल कलेक्शन 30 करोड़ रुपए रहा, जबकि फिल्म का बजट 20 करोड़ था.
कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ और ईशांत खट्टर की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. फोन भूत बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -