बेटी संग पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने विदेश रवाना हुए Varun Dhawan, मम्मी नताशा की गोद में बेहद क्यूट लगीं नन्ही लारा
28 दिसंबर, शनिवार को बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवरुण धवन इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट, ग्रे पैंट और ब्लैक जैकेट के साथ रेड एंड ब्लैक शूज में स्टाइलिश दिख रहे थे.
एक्टर बैकपैक के साथ सनग्लासेस लगाए हुए फुल वेकेशन के मूड में दिखे.
वहीं वरुण की पत्नी नताशा दलाल डार्क ब्राउन कलर के को-ऑर्ड सेट में जंच रही थीं. उन्होंने एक बैग भी लिया हुआ था.
इस दौरान न्यू मॉम अपनी बेटी लारा को गोद में उठाये हुए दिखीं.
वहीं वरुण और नताशा की नन्ही प्रिंसेस लारा व्हाइट ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं. हालांकि नताशा ने बेटी का चेहरा छिपाया हुआ था.
इस दौरान वरुण और नताशा ने पैप्स के लिए तस्वीरें क्लिक नहीं कराई और जल्दी से एयरपोर्ट के अंदर चले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -