Varun Dhawan Inside Home: जुहू में ऐसे लग्जरी हाउस में रहते हैं वरुण धवन...4 बीएचके घर की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड में हिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके वरुण धवन आज एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. जितनी महंगी उनकी फीस है उतने ही महंगे घर में वरुण रहते भी हैं. आज आपको वरुण धवन के घर के बारे में बताएंगे कुछ खास बातें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल कुछ वक्त पहले ही वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा धवन अपने पेरेंट्स के घर से अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे. वरुण धवन के इस नए घर को उनकी मां करुणा धवन ने डिजाइन किया है.
वरुण धवन जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वो मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक जुहू के बायलेन्स में स्थित है. वरुण धवन के इस लग्जरी घर की एक झलक ही किसी को भी दीवाना कर सकती है.
वरुण धवन के घर की खासियत इसका लेविश लुक, बड़े रूम्स, फिटनेस स्पेस और शानदार वाइब है. इस घर में आपको लग्जरी और एक्सपेरिमेंटल दोनों ही तरह की फील आएगी.
घर के लिविंग रूम की बात करें तो ये व्हाइट स्कीम में बेहद लग्जरी का एहसास कराता है. हाईबैक सोफा इस लिविंग रूम को और खूबसूरत और कोजी बनाते हैं. लिविंग रूम में विंटेज कैबिनेट और पास ही डाइनिंग एरिया में कंफर्टेबल डायनिंग टेबल भी देखी जा सकती है.
वहीं इस 4 BHK घर की बात करें तो वरुण ने इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है.
वरुण इंडस्ट्री के कामयाब एक्टर्स में शुमार हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करीब 216 करोड़ रुपये के आसपास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -