Varun Sharma Birthday: पेंट के डिब्बे में खाना खाने वाले आज बन गए बॉलीवुड का ‘चूचा’, बर्थडे पर जानिए वरुण की लाइफ का दिलचस्प किस्सा
अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले वरुण शर्मा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने ये मुकाम हासिल करने से पहले काफी संघर्षों का सामना किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में वरुण शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए बताया कि - ' शुरुआत में मुझे एक फिल्म साइन हुई थी, जिसमें मुझे कहा गया था कि मेरा रोल हीरो के दोस्त का है, लेकिन उसके लिए कभी मेरा ऑडिशन नहीं लिया गया. लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो मुझसे एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया, जिसमें सिर्फ चार लाइनें लिखी थी..”
एक्टर ने आगे बताया कि, “मैंने पूछा ये कैसा कॉन्ट्रैक्ट? हालांकि फिर मैंने वो कॉन्ट्रेक्ट साइन भी कर दिया था, क्योंकि मुझे उस वक्त पर ज्यादा समझ नहीं थी. फिर जब मैं सेट पर पहुंचा तो मुझे पता चला कि मैं हीरो का दोस्त नहीं बल्कि एक साइड आर्टिस्ट हूं. लेकिन फिर मुझे लगा ठीक है मुझे एक तजुर्बा हो जाएगा.’’
साथ ही वरुण ने ये भी बताया कि – “ वो दौर मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि एक दिन उन्होंने शूट पर हमें पेंट के डिब्बों में खाना दिया. जिसपर ब्रांड का नाम भी लिखा हुआ था. ये सब देखकर मुझे काफी दुख भी हुआ था.”
बता दें कि वरुण शर्मा ने अपने 9 साल के करियर में 'फुकरे' और 'छिछोरे', ‘सर्कस’ जैसे फिल्मों में काम किया है. एक्टर बहुत जल्द ‘फुकरे 3’ में भी नजर आने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -