भारत में टॉपलेस फोटोशूट से मचाया बवाल, 26 साल जेल की सजा भी मिली, 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' थी ये पाकिस्तानी हसीना
हम जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. जी हां ये कोई और नहीं वीना मलिक हैं. बिग बॉस के दौरान को-कंटेस्टेंट अश्मित पटेल संग उनके रोमांस के भी खूब चर्चे हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीना मलिक को फिल्मों में उनके बोल्ड और बिंदास रवैये ने रातोंरात देश में सेलिब्रिटी बना दिया था. 2013 में, उन्होंने रियलिटी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - अब इंडिया तोड़ेगा में भी हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने अपने बर्थडे पर एक मिनट में सबसे ज्यादा किस लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
बता दें कि वीना मलिक ने साल 2012 में ‘दाल में कुछ काला ‘है फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वीना ‘जिंदगी 50-50’, ‘वे सुपरमॉडल’, ‘मुंबई KM 3D’ जैसी फिल्में की. वे ‘तेरे नाल लव हो गया’ में डांस आइटम नंबर करती नजर आई थीं.
वीना बॉलीवुड में काम करने के दौरान काफी विवादों से घिरी रहीं जिसके चलते उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता था.
इससे पहले वीना को अपने देश में ही अपने ग्लैमरस अवतार के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था. साल 2011 में, एफएचएम इंडिया ने अपने कवर पेज पर वीना की बिना कपड़ों के तस्वीर पब्लिश की थी और उनकी आर्म पर आईएसआई लेटर भी लिखे थे. इसे पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस का रेफरेंस माना गया. एक इंडियन मैग्जीन में बिना कपड़ों के शूट और आईएसआई रेफरेंस को देखते हुए वीना की पाकिस्तान में काफी आलोचना हुई थी.
हालांकि एक्ट्रेस ने अपन सफाई में कहा था कि उन्होंने टॉपलेस होकर पोज़ दिया, लेकिन बिन कपड़ों के नहीं और मैग्जीन ने तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी. उन्होंने शूटिंग को लेकर मैग्जीन को अदालत में घसीटा लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था.
तमाम विवादों से घिरी वीना मलिक ने साल 2013 में बिजनेसमैन असद बशीर खान कटक संग दुबई में शादी कर ली थी. हालांकि 2018 में इनकी शादी टूट गई और इन्होंने तलाक ले लिया. इस जोड़े के दो बच्चे हैं.
. बता दें कि तलाक से पहले साल 2014 में जियो टीवी पर एक नकली शादी का टेलीकास्ट करने के बाद वीना मलिक कानूनी पचड़ों में फंस गई थी.
गिलगित की एक अदालत ने कार्यक्रम को ईशनिंदा वाला बताते हुए वीना, असद और प्रोग्राम की होस्ट शाइस्ता वाहिदी को 26 साल की जेल की सजा सुनाई थी.
उन पर आरोप भी लगाया गया था कि उस शो में वीना मलिक और बशीर ने झूठी शादी की थी.इसी के साथ-साथ उन्होंने शादी में धार्मिक गीत बजा दिया जिस वजह से उन्हें कोर्ट ने इस सजा का भागीदार बना दिया था. हालांकि, कोर्ट का ये फैसला गिलगित के बाहर लागू नहीं किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -