Year Ender 2024: इंडिया में बॉलीवुड को मात देने वाली साल 2024 की 5 हॉलीवुड फिल्में
इस साल बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में आईं. स्त्री 2 से लेकर भूल भुलैया 3 तक ऐसी कई फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. लेकिन इसी बीच हॉलीवुड की कुछ फिल्में भी आईं जिन्होंने चुपचाप आकर दर्शक बटोरे रुपये कमाए और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन फिल्मों की खास बात ये रही कि अपने साथ रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों को भी इन्होंने पीछे कर दिया. जिन फिल्मों को इन हॉलीवुड फिल्मों को कमाई में मात दी उनमें से कई फिल्में बड़े बॉलीवुड स्टार्स की थीं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मार्वल की डेडपूल एंड वुल्वरीन है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 136.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इंडिया में 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसके एक हफ्ते पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की बैड न्यूज ने जहां सिर्फ 65 करोड़ के आसपास का ही बिजनेस किया वहीं इस फिल्म ने इस बॉलीवुड फिल्म से भी दोगुनी कमाई कर ली.
लिस्ट में दूसरा नंबर मॉन्सटर यूनिवर्स की फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एंपायर का है जिसने इंडिया में 106.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई थी. इसी दिन करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी ठीकठाक कलेक्शन किया लेकिन फिल्म हॉलीवुड फिल्म से ओवरऑल कलेक्शन के मामले में पिछड़ गई. क्रू की कमाई 81.7 करोड़ ही रही.
इस लिस्ट में तीसरा नंबर बच्चों और बड़ों की पसंद कुंगफू पांडा का है. इस फिल्म का चौथा पार्ट इसी साल 15 मार्च को रिलीज हुआ और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 38.99 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म योद्धा भी रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 35.56 करोड़ रुपये कमाए.
लिस्ट में चौथा नंबर एंटी हीरो वेनम द लास्ट डांस का है. वेनम सीरीज की फिल्मों के तीसरे पार्ट ने इंडिया में 52.56 करोड़ रुपये की कमाई की. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से करीब 15 दिन पहले आलिया भट्ट की जिगरा रिलीज हुई थी. 10 अक्तूबर को रिलीज हुई जिगरा डिजास्टर साबित हुई और फिल्म ने सिर्फ 31.98 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं 11 अक्टूबर को आई विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 41.9 करोड़ रुपये कमाए.
लिस्ट में पांचवां नंबर ड्यून पार्ट 2 का था. 1 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 29.87 करोड़ रुपये कमाए. इसी दिन सतीश कौशिक और अनुपम खेर की कागज 2 भी रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 26 लाख का बिजनेस किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -