किसी ने बढ़ाया वजन...तो किसी ने मुंडवा लिए बाल, जब किरदार में ढलने के लिए इन स्टार्स ने पार की हदें

रणदीप हुड्डा – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर रणदीप हुड्डा का है. जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में रणदीप एक खूंखार विलेन का किरदार निभाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपना हुलिया और आवाज दोनों बदल ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वहीं इससे पहले एक्टर ने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी चौंकाने वाला ट्रांसफोर्मेशन किया था. एक्टर ने इस फिल्म के लिए एक महीने में 18 किलो वजन घटाया था. क्योंकि उन्हें जेल में बंद एक कैदी के रूप में दिखना था. ये रणदीप की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है.

विक्की कौशल – बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जिनकी हाल ही में फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में छावा बनने के लिए विक्की ने घुड़सवारी और तलवारबाजी के साथ अपना वजन 25 किलो तक बढ़ाया है.
आमिर खान - बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान भी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाते हैं. फिल्म ‘दंगल’ में एक्टर ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी. इसके लिए एक्टर करीब 30 किलो वजन बढ़ाया था. एक्टर की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
राजकुमार राव – इस लिस्ट में उम्दा एक्टर राजकुमार राव का भी नाम शामिल है. राजकुमार ने साल 2016 में आई फिल्म ‘ट्रैप्ड’ में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए करीब 13 किलो वजन कम किया था.
रणबीर कपूर – एक्टर रणबीर कपूर की एक्टिंग के भी लोग दीवाने है. रणबीर ने फिल्म ‘संजू’ के लिए में संजय दत्त की तरह दिखने के लिए 10 से 13 किलो का वजन बढ़ाया था. इसके लिए एक्टर ने जिम में कड़ी मेहनत की थी.
रणवीर सिंह – लिस्ट का आखिरी नाम रणवीर सिंह का है. रणवीर भी अपनी हर फिल्म का किरदार शिद्दत के साथ निभाते हैं. उनका काम फैंस को खूब पसंद भी है. वहीं जब एक्टर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ कर रहे थे. तो इसमें अपने किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने रियल में अपने बाल मुंडवा लिए थे. वहीं ‘पद्मावत’ के लिए एक्टर ने बाल बढ़ाने के साथ-साथ वजन भी बढ़ाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -