Photos: फिल्म Sam Bahadur की टीम से Vicky Kaushal ने मिलाया, रीडिंग सेशन में मशगूल दिखीं Dangal Girls
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर एलान किया था कि उनकी अगली फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आज इस फिल्म की टीम का रीडिंग सेशन था..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्की की 'सैम बहादुर' कई मायनों में दर्शकों के लिए बेहद खास होगी. एक तो इस फिल्म में 'दंगल' गर्ल्स की जोड़ी फिर साथ देखने को मिलेगी. सेशन के दौरान फातिमा सना शेख स्क्रिप्ट देखकर मुस्कुराती नजर आईं.
वहीं सान्या मल्होत्रा स्क्रिप्ट में काफी गंभीरता से खोई हुई दिखीं. अब स्क्रिप्ट को गंभीरता से लेंगी तभी तो किरदार को जीवंत कर पाएंगी. सान्या इसमें बिल्कुल माहिर हैं.
'सैम बहादुर' के रीडिंग सेशन में फिल्म की पूरी जरूरी टीम दिखी. फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ डायरेक्टर मेघना गुलजार भी पोज देने में पीछे नहीं रहीं.
'सैम बहादुर' की टीम के साथ ये कीमती वक्त की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है, ''“Reading together, a story we are honoured to tell. Of a Soldier and a Gentleman. Our Samबहादुर.”
फिल्म 'सैम बहादुर' में सैम मानेकशॉ की कहानी दिखाई जाएगी, जो 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेनाध्यक्ष थे.
फिल्म में सैम की भूमिका विक्की कौशल निभाएंगे. इस किरदार के लिए ही वह पिछले कुछ समय से जेंटलमैन बने नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर 'मसान' के विक्की की याद आती है.
कुछ दिनों पहले जब अपनी खूबसूरत वाइफ कटरीना कैफ के बर्थडे के लिए विक्की मालदीव रवाना हुए थे तो लंबे समय बाद क्लीन-शेव लुक में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -