एक्सप्लोरर
New Year 2023 Celebration: विक्की-कैटरीना और दीपिका-रणवीर इस साल इस तरह मनाएंगे न्यू ईयर, जानिए क्या है बाकी सेलेब्स का प्लान
New Year 2023: बहुत जल्द नया साल दस्तक देने वाला है. ऐसे में सभी सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में लग गए हैं. आज हम आपको विक्की-कैटरीना से दीपिका-रणवीर तक के न्यू ईयर प्लान बताने वाले हैं.
![New Year 2023: बहुत जल्द नया साल दस्तक देने वाला है. ऐसे में सभी सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में लग गए हैं. आज हम आपको विक्की-कैटरीना से दीपिका-रणवीर तक के न्यू ईयर प्लान बताने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/29f6005d376f1f43ffbb8ddb57e0570c1672299259624276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए सेलेब्स न्यू ईयर प्लान (इमेज क्रेडिट -इंस्टाग्राम)
1/6
![अनुष्का शर्मा – एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हाल ही में पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर देखी गई थी. दोनों इस दौरान विंटर लुक में नजर आए. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कपल न्यू ईयर किसी बर्फीले इलाके में मनाने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/a099687dfa2afe158adbbcc7a8701ae19e4ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा – एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हाल ही में पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर देखी गई थी. दोनों इस दौरान विंटर लुक में नजर आए. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कपल न्यू ईयर किसी बर्फीले इलाके में मनाने वाला है.
2/6
![करीना कपूर खान – एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने नए साल का जश्न दोनों बेटों और पति सैफ अली खान के साथ मनाने वाली हैं. इसके लिए ये कपल स्विटजरलैंड पहुंचे चुके हैं. जहां वो हाल ही में गस्ताद में स्विस डिश का लुत्फ उठाते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/3734e0659eb5b90ac6769a5bd17be5b92afce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर खान – एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने नए साल का जश्न दोनों बेटों और पति सैफ अली खान के साथ मनाने वाली हैं. इसके लिए ये कपल स्विटजरलैंड पहुंचे चुके हैं. जहां वो हाल ही में गस्ताद में स्विस डिश का लुत्फ उठाते नजर आए.
3/6
![सोनम कपूर आहूजा - एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए ये नया साल बेहद खास है क्योंकि वो इसे अपने बेटे वायु के साथ सेलिब्रेट करेंगी. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/2915ab8080f1d479a5f24f38549d3d2588b90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर आहूजा - एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए ये नया साल बेहद खास है क्योंकि वो इसे अपने बेटे वायु के साथ सेलिब्रेट करेंगी. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था.
4/6
![कैटरीना कैफ - बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ न्यू ईयर के लिए मुंबई से राजस्थान पहुंच चुके हैं. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें दोनों जवाई लेपर्ड सफारी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से ये साफ जाहिर है कि, दोनों अपना नया साल भी वहीं मनाने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/18c5295c3502c93b7e835ff1347233133de2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ - बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ न्यू ईयर के लिए मुंबई से राजस्थान पहुंच चुके हैं. हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें दोनों जवाई लेपर्ड सफारी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से ये साफ जाहिर है कि, दोनों अपना नया साल भी वहीं मनाने वाले हैं.
5/6
![प्रियंका चोपड़ा जोनास - इंटरनेशनल ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास भी ये न्यू ईयर अपनी बेटी मालती और पति निक जोनास के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. हाल ही में तीनों इंग्लैंड में क्रिसमस का जश्न मनाते दिखाई दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/53259bf5bc06dcecfa8e9e6a5ab26e5bf9f6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा जोनास - इंटरनेशनल ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास भी ये न्यू ईयर अपनी बेटी मालती और पति निक जोनास के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. हाल ही में तीनों इंग्लैंड में क्रिसमस का जश्न मनाते दिखाई दिए थे.
6/6
![आलिया भट्ट - बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नया साल अपनी बेटी राहा औऱ पति रणबीर कपूर के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. हालांकि उनके न्यू ईयर का कोई प्लान अभी तक सामने नहीं आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/5bc62074260afba5995ee1b851bdd6371c3f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट - बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नया साल अपनी बेटी राहा औऱ पति रणबीर कपूर के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. हालांकि उनके न्यू ईयर का कोई प्लान अभी तक सामने नहीं आया है.
Published at : 29 Dec 2022 01:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)