Vicky Kaushal Mumbai House: मुबंई के इस आलीशान फ्लैट में रहते हैं विक्की कौशल, घर में ही बना है जिम, देखें घर की Inside तस्वीरें
विक्की कौशल बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से है. हर फिल्म में उनके काम को काफी तारीफ होती है. विक्की ने साल 2015 में आई फिल्म मसान के साथ शुरुआत की और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और मनमर्जियां के बाद उन्होंने स्टारडम हासिल किया. विक्की ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म राज़ी, रणबीर कपूर के साथ संजू में बहुत ही बढ़िया काम किया था. इसके अलावा विक्की ने कुछ वक्त पहले ही डब्बू रतनानी कैलेंडर शूट 2021 के लिए फोटोशूट करवाया था जो फैन्स को काफी पसंद आया था. इन दिनों वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उनके घर की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्की के घर के लिविंग में अलग-अलग कोनों में सोफे के दो सेट हैं, एक तरफ ग्रे सोफे लगाए गए तो वहीं दूसरी एक काले लकड़ी के पैनल के साथ सफेद सोफे के सेट लगाए गए है.
विक्की अक्सर खुद ही अपने घर की सफाई करते हुए भी नजर आते हैं.
विक्की के डाइनिंग स्पेस में फ्रॉस्टेड ग्लास टेबल लगी है. इस हॉल में पिंक और ऑरेंज कलर के कुशन और एक दीवार पर सूरज की एक बोल्ड पेंटिंग लगी है.
बात करें विक्की के बेडरूम की तो इसमें दीवारों पर ब्लू कलर है. और बेड पर लाइट ब्लू कलर के हेडबोर्ड और डार्क ब्लू कलर के कुशन हैं.
जैसा कि सभी जानते हैं कि विक्की और उनके भाई को फिटनेस का काफी शौक है. इसलिए उन्होंने घर में अपने लिए एक जिम बनाया है. इस जिम में कई डम्बल के सेट हैं
बेडरूम में एक बहुत बड़ी बालकनी बनाई गई है. जिसमें से मुबंई का शानदार नजारा देखने को मिलता है. इसके साथ ही कमरे में बेज कलर के पर्दे लगे हैं.
विक्की के घर का किचन बहुत ही सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है. जिसमें प्लेटफॉर्म में काले ग्रेनाइट और बाकी हिस्सों में सफेद टाइलिंग है. रसोई में मॉड्यूलर अलमारियां लगी हुई है.
विक्की के भाई सनी के कमरे की दीवारों पर भी नीले रंग की थीम है. कमरे में एक सफेद बिस्तर है जिसमें एक क्रीम रंग का हेडबोर्ड है. इसके एक कोने में लकड़ी की मेज और गहरे रंग की लकड़ी की कुर्सी भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -