Sardar Udham Trailer Lunch: फिल्म 'सरदार उधम' के ट्रेलर लॉन्च पर विंटेज कार में Vicky Kaushal की हुई धमाकेदार एंट्री, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली मोस्ट अवेटिड फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उधम सिंह (Udham Singh) की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर विक्की कौशल ने धमाकेदार एंट्री ली. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान विक्की ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. विक्की कौशल का यह लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और एक बार फिर से विक्की कौशल ने अपनी मंजी हुई एक्टिंग से किरदार मे जान डाल दी है.
सरदार उधम सिंह इसी साल दशहरे के मौके पर थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
सरदार उधम सिंह ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग़ को उचित ठहराने वाले माइकल ओ ड्वायर (पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) को 1940 में लंदन जाकर उनके घर के सामने गोली मार दी थी. उनकी बहादुरी के एक से बढ़कर एक किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं और इन्हीं किस्सों को उधम सिंह बनकर विक्की बड़े परदे पर उतारने आ रहे हैं.
इस मोस्ट अवेटिड फिल्म को 16 अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है. इस फिल्म के डायरेक्टर शुजीत सरकार हैं. फिल्म में विक्की के साथ बनीता संधू भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी जो कि फिल्म अक्टूबर में नज़र आई थीं.
फैंस इस फिल्म का पहले ही काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -