Sam Bahadur Record: इस चीज में ‘एनिमल’ से आगे निकली विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’...शाहरुख की ‘जवान’ को भी दी मात
विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की एनिमल ने 1 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी. दोनों फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना ‘सैम बहादुर’ के लिए काफी नुकसान भरा रहा. विक्की की फिल्म ने जहां 6.25 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ने पहले दिन ही 63.8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन बॉक्स ऑफिस पर भले ही ‘सैम बहादुर’ रणबीर की ‘एनिमल’ को टक्कर ना दे पा रही हो, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां विक्की की फिल्म ने रणबीर की फिल्म को मात देते हुए एक खास रिकॉर्ड बनाया है. ‘सैम बहादुर’ ने यहां शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं IMDb रेटिंग की. जहां विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने इन दोनों फिल्मों से ज्यादा रेटिंग हासिल की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार IMDb पर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है. वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को 10 में से 8 की रेटिंग मिली है. बात करें शाहरुख की ‘जवान’ की तो उसे 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली थी.
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की रियल लाइफ पर बेस्ड है. जिसमें एक्टर सैम का किरदार निभा रहे हैं.
वहीं फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -