एक्सप्लोरर
साउथ एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जूनियर एनटीआर के साथ जनता गैराज में आई थीं नजर, अब बनने जा रहीं भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाभी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/55a1df060341c366af379d78fb743774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विदिशा श्रीवास्तव (फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![भाबीजी घर पर हैं शो में हो गई है एक और कलाकार की नई एंट्री, लेकिन इसी के साथ शो से एक कलाकार की विदाई भी हो गई है. हम बात कर रहे हैं शो के पॉपुलर किरदार अनीता भाभी की जिसे अब तक नेहा पेंडसे ही निभाती आई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/a34a6923f43fff7c4deac5b730f9fda6646e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाबीजी घर पर हैं शो में हो गई है एक और कलाकार की नई एंट्री, लेकिन इसी के साथ शो से एक कलाकार की विदाई भी हो गई है. हम बात कर रहे हैं शो के पॉपुलर किरदार अनीता भाभी की जिसे अब तक नेहा पेंडसे ही निभाती आई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7
![लेकिन अब नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है और उनकी जगह शो में विदिशा श्रीवास्तव लेंगीं. जी हां...भाबीजी घर पर हैं में तीसरी अनीता भाभी की एंट्री हो गई है. वो विदिशा श्रीवास्तव ही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/7e5935be514cc3c4ae6b23eec74fab40999b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन अब नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है और उनकी जगह शो में विदिशा श्रीवास्तव लेंगीं. जी हां...भाबीजी घर पर हैं में तीसरी अनीता भाभी की एंट्री हो गई है. वो विदिशा श्रीवास्तव ही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7
![ये तो आपने जान लिया कि शो की नई अनीता भाभी कौन होंगीं. लेकिन विदिशा श्रीवास्तव हैं कौन ये भी आपको बता देते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/17f957d9c6e17d41d5e9f01538f733007b1cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तो आपने जान लिया कि शो की नई अनीता भाभी कौन होंगीं. लेकिन विदिशा श्रीवास्तव हैं कौन ये भी आपको बता देते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7
![विदिशा श्रीवास्तव को एक्टिंग की दुनिया में एक अरसा हो गया है. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि विदिशा साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनका ये सफर 2007 से हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/541e934febd474334a6ba560d09072285922f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विदिशा श्रीवास्तव को एक्टिंग की दुनिया में एक अरसा हो गया है. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि विदिशा साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनका ये सफर 2007 से हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7
![2007 में उन्होंने तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2016 तक उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जनता गैराज फिल्म में भी काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/1a88c7c14f424c339b03a86c867b824bde4c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2007 में उन्होंने तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2016 तक उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जनता गैराज फिल्म में भी काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7
![2016 के बाद वो हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में आ गईं जहां उन्होंने सबसे पहले ये हैं मोहब्बतें सीरियल में काम किया. इसके बाद वो मेरी गुड़िया, कहत हनुमान जय श्री राम में नजर आईं और पॉपुलर हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/4ba49333378c82318ab4f8d0d8db6b182f62a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2016 के बाद वो हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में आ गईं जहां उन्होंने सबसे पहले ये हैं मोहब्बतें सीरियल में काम किया. इसके बाद वो मेरी गुड़िया, कहत हनुमान जय श्री राम में नजर आईं और पॉपुलर हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7
![अब वो भाबीजी घर पर हैं शो में अनीता भाभी यानी गोरी मेम के किरदार में नजर आने वाली हैं. नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है और अब उनकी जगह विदिशा ने ले ली है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/49e19a54330243ae9d2e68955e56a3973d3d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब वो भाबीजी घर पर हैं शो में अनीता भाभी यानी गोरी मेम के किरदार में नजर आने वाली हैं. नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है और अब उनकी जगह विदिशा ने ले ली है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 04 Mar 2022 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion