एक्सप्लोरर
कभी मनहूस कहा गया, कभी बॉडी शेमिंग का हुई शिकार, फिर दे डाली 100 करोड़ी फिल्म, आज बॉलीवुड की फीमेल हीरो मानी जाती है ये हसीना
इस एक्ट्रेस को कभी 13 फिल्मों से कर दिया गया था बाहर. यहां तक कि मनहूस का भी दे दिया गया था टैग. फिर ही इस अदाकार ने हार नहीं मानी और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर ही दम लिया.
![इस एक्ट्रेस को कभी 13 फिल्मों से कर दिया गया था बाहर. यहां तक कि मनहूस का भी दे दिया गया था टैग. फिर ही इस अदाकार ने हार नहीं मानी और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर ही दम लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/8b518e68dcb129c23a817fc5a6dbac371713769754083209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में ऐसी बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं जो लीड किरदार में 100 करोड़ी फिल्म देने में सफल रही हों. 100 करोड़ क्लब में शामिल वुमन सेंट्रिक फिल्मों की लिस्ट भी काफी छोटी है. हालांकि एक दशक पहले एक हसीना ने ऐसा कर दिखाया. आज वो इंडस्ट्री की फीमेल हीरो तक कही जाती हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इस अदाकारा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा यहां तक कि कईं रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे.
1/9
![ये अदाकारा कोई और नहीं विद्या बालन हैं. विद्या इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म दो और दो प्यार से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. इस रोम कॉम में विद्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/648b9906a614a4bb30c20591243c65ec3ba87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अदाकारा कोई और नहीं विद्या बालन हैं. विद्या इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म दो और दो प्यार से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. इस रोम कॉम में विद्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही हैं.
2/9
![बता दें कि विद्या ने काफी कम उम्र में सिटकॉम ‘हम पांच’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद विद्या ने बड़े पर्दे का रुख किया. हालांकि एक्ट्रेस के लिए ये सफर आसान नहीं था. विद्या ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर के स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/adaf0ad2e085c835a82b2f021fe236ae1f4db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि विद्या ने काफी कम उम्र में सिटकॉम ‘हम पांच’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद विद्या ने बड़े पर्दे का रुख किया. हालांकि एक्ट्रेस के लिए ये सफर आसान नहीं था. विद्या ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर के स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया था.
3/9
![विद्या ने बताया था कि उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. साल 2022 में प्रभात खबर को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया था कि उन्हें 13 फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/cf5793938b321b67b3b667655b3757032e3cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने बताया था कि उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. साल 2022 में प्रभात खबर को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया था कि उन्हें 13 फिल्मों से बाहर कर दिया गया था.
4/9
![विद्या ने बताया था, “जब एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म में रिप्लेस किया तो उनका व्यवहार मेरे साथ बहुत खराब था. उन्होंने मुझे इतना बदसूरत महसूस कराया कि छह महीने तक मैं खुद को आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. ''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/eb935669c45405844c35aafbd5fe43d7a5e2d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने बताया था, “जब एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म में रिप्लेस किया तो उनका व्यवहार मेरे साथ बहुत खराब था. उन्होंने मुझे इतना बदसूरत महसूस कराया कि छह महीने तक मैं खुद को आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. ''
5/9
![एक इंटरव्यू में, विद्या ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी एक मलयालम फिल्म बंद हो जाने के बाद, फिल्म मेकर ने उन्हें मनहूस करार दे दिया था. इस वजह से उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस पर काफी असर भी पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/e0e28452229af52e70f87dd03c3a30c2de868.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में, विद्या ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी एक मलयालम फिल्म बंद हो जाने के बाद, फिल्म मेकर ने उन्हें मनहूस करार दे दिया था. इस वजह से उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस पर काफी असर भी पड़ा था.
6/9
![परिणीता जैसी हिट फिल्म करने और सफलताओं की झड़ी लगाने के बाद भी विद्या को अपनी बॉडी और पहनावे को लेकर मज़ाक का सामना करना पड़ा था. उन्हें सबसे खराब कपड़े पहनने वाली अभिनेत्री से लेकर ज्यादा वजन वाली एक्ट्रेस कहकर ट्रोल किया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/129e458698c4745a32d44582161b51d805879.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिणीता जैसी हिट फिल्म करने और सफलताओं की झड़ी लगाने के बाद भी विद्या को अपनी बॉडी और पहनावे को लेकर मज़ाक का सामना करना पड़ा था. उन्हें सबसे खराब कपड़े पहनने वाली अभिनेत्री से लेकर ज्यादा वजन वाली एक्ट्रेस कहकर ट्रोल किया जाता था.
7/9
![2010 के बाद, विद्या ने ‘कहानी’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी थी. हालांकि उनकी लाइफ चेजिंग फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/e25418821200a0f7c8f9f81b22d2169154c30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2010 के बाद, विद्या ने ‘कहानी’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी थी. हालांकि उनकी लाइफ चेजिंग फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ थी.
8/9
![‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ने सिल्क स्मिता का किरदार प्ले किया था. 2013 में रिलीज़ हुई वुमन लीड के तौर पर ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/e3e6f22244e557f1758d397a98734145a7841.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ने सिल्क स्मिता का किरदार प्ले किया था. 2013 में रिलीज़ हुई वुमन लीड के तौर पर ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
9/9
![इस फिल्म को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद कई लोगों ने उन्हें 'फीमेल हीरो' तक कहा, विद्या ने पिछले साल फिल्म के बारे में बात करते हुए डीएनए को बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/f0d0b070be593820651230120b0374be2bcc0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद कई लोगों ने उन्हें 'फीमेल हीरो' तक कहा, विद्या ने पिछले साल फिल्म के बारे में बात करते हुए डीएनए को बताया था, "द डर्टी पिक्चर एक ऐसी भूमिका है जिसने न सिर्फ मेरी जिंदगी बदल दी, बल्कि हिंदी फिल्म की नायिका की कहानी भी बदल दी थी."
Published at : 22 Apr 2024 01:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)