Vidya Balan House Pics: पति के साथ इस आलीशान हाउस में रहती हैं विघा बालन, देखिए घर इनसाइड तस्वीरें
विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी की है. दोनों मुंबई के जुहू तारा रोड पर के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्या अपने घर की तस्वीरें अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस के घर की दीवारों पर आपको खूबसूरत वॉलपेपर देखने को मिलेंगे. जो घर को सुंदर बना रहे हैं.
ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर वुडनवर्क किया गया है. साथ ही यहां एक बड़ा सा टीवी भी लगाया गया है.
ये विद्या का बैडरूम है. जिसे व्हाइट थीम पर डेकोरेट किया गया है. बेड के पीछे वुडन खिड़की देखने को मिलेगी.
विद्या के घर की कीचन भी काफी सुंदर है. यहां पर व्हाइट स्लैब के साथ ब्राउन कैबिनेट लगे हुए है.
बता दें कि विद्या के घर में एक बहुत बड़ी बालकनी भी है. जहां से मुंबई का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -