Kangana Ranaut से Vidya Balan तक... एक्ट्रेसेस जिन्हें फिल्में चलाने के लिए हीरो की जरूरत नहीं
फिल्मों में अक्सर हीरो के किरदार को ही तवज्जो दी जाती है और एक्ट्रेसेस को कम समझा जाता है. मगर आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जो फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ती हैं और खुद के दम पर फिल्म को हिट करवा देने की हिम्मत रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुष्मिता सेन ने हर तरह की फिल्में की हैं. साल 2010 के बाद उन्होंने कुछ समय फिल्मों से ब्रेक लिया और फिर वेब सीरीज 'आर्या' में नजर आईं.
रानी मुखर्जी की फिल्में भी काफी पसंद की जाती हैं. फीमले सेंट्रिक फिल्में करने वालों में अब उनका नाम भी जुड़ गया है. बता दें कि रानी मुखर्जी ने 'मर्दानी', 'मर्दानी 2' और 'हिचकी' जैसी दमदार फिल्में की हैं.
विद्या बालन को हिंदी सिनेमा में फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में बेहतरीन किरदार के जरिए समाज में बदलाव लाने के लिए जाना जाता है. अपनी अदाकारी के दम पर विद्या ने अब तक एक नेशनल अवार्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं.
विद्या बालन ने समाज में बदलाव लाने वाली कई फिल्मों में काम किया है जिनमें 'कहानी', 'पा', 'तुम्हारी सुलू' शामिल हैं.
कंगना रनौत न सिर्फ अपने बेबाक अंदाज बल्कि फिल्मों में स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने के लिए भी जानी जाती हैं. कई फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में वह लीड रोल निभाकर अपने दम पर उसे हिट करा चुकी हैं. इनमें 'क्वीन', 'थलाइवी', 'मणिकर्णिका' शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -