Shabana Azmi ने गर्ल गैंग के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, विद्या बालन से उर्मिला मातोंडकर तक ये हसीनाएं हुईं शामिल
शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज फेमस फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के बर्थडे डेकोरेश की झलक भी फैंस को दिखाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस जश्न की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो शबाना आजमी समेत सभी हसीनाओं के साथ मस्ती करती हुई नजर आई.
दीया मिर्जा की शेयर की गई इन तस्वीरों में शबाना आजमी के साथ-साथ ऋचा चड्ढा, उर्मिला मातोंडकर, विद्या बालन, शिबानी दांडेकर, तन्वी आजमी भी नजर आ रही हैं.
दीया ने एक फोटो में शबाना आजमी के बर्थडे केक की भी झलक फैंस को दिखाई. जिसपर एक्ट्रेस की फिल्मों के पोस्टर लगाए गए थे.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं अम्मा. आप हमारी इंस्पिरेशन, हमारी चीयरलीडर और वह रिश्ता हैं, जो हमें एक साथ बांधे रखता है. हम आपको अपना कहने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं. इस महीने सिनेमा में आपके 50 साल पूरे होने पर प्लीज आप जान लें कि हम आपका बहुत ख्याल रखते हैं. सबसे बेहतरीन होने के लिए आपका शुक्रिया, हम आपसे प्यार करते हैं शबाना.’
वहीं इन हसीनाओं की साथ एक्टर अली फजल भी शबाना आजमी के 74वें बर्थडे के जश्न में शामिल हुए थे. उन्होंने भी इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में से एक में अली सभी के साथ काउच पर बैठे पोज देते दिखे. वहीं दूसरी फोटो में वो शबाना आजमी को गले लगाए नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -