एक्सप्लोरर
SRK की ये चक दे गर्ल 51 साल की उम्र में भी ढाती है कहर, Vidya Malvade की बिकिनी में तस्वीरें देख थाम लेंगे दिल
शाहरुख खान की ये चक दे गर्ल 51 साल की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस हैं. ये हसीना अपनी फिटनेस और खूबसूरती से बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर लेती हैं. यकीन नहीं है तो इनकी तस्वीरें देख लीजिए.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिय़ा में विद्या मालवडे ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी. ये एक्ट्रेस फिल्मों से तो काफी समय से दूर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी सिजलिंग तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए रहती हैं.
1/9

जी हां विद्या मालवडे 51 साल की हैं और वे अपनी फिटनेस और अट्रैक्टिव लुक से यंग एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ रही हैं. एक्ट्रेस की बिकिनी की ये तस्वीरें इस बात का सुबूत हैं.
2/9

50 साल से ज्यादा की उम्र में महिलाए ढल जाती हैं. यानी चेहरों पर झुर्रियां दिखने लगती हैं बॉडी पर फैट आ जाता है लेकिन विद्या मालवडे की फिट बॉडी को देख कहना मुश्किल है कि वे 50 साल की उम्र कॉस कर चुकी हैं. उनकी छरहरी काया देखकर उन्हें कोई 25 से 30 साल की लड़की ही कहेगा.
3/9

वैसे विद्या मालवडे ने अपनी इस फिट बॉडी के लिए काफी पसीना बहाया है.
4/9

ऐसा दावा किया जाता है कि चक दे दिवा दिन में कम से कम 3 से 4 घंटे वर्कआउट करती है जिसमें योग, दौड़ना, जॉगिंग और कई अन्य फिजिकल एक्टिविटिज शामिल हैं.
5/9

विद्या काफी ग्लैमरस हैं इसमें कोई शक नहीं है और अट्रैक्टिव दिखने के लिए वे बहुत मेहनत भी करती हैं.
6/9

विद्या मालवडे को सूरज उगने से पहले उठना बहुत पसंद है और यही उनकी फिटनेस मंत्र है.
7/9

विद्या मालवडे का इंस्टाग्राम उनकी फिटनेस वीडियो और तस्वीरों से भरा हुआ है. इनमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस हर दिन अपने शरीर को चुनौती देती हैं और उस पर कंट्रोल रखती हैं.
8/9

विद्या बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दिवाओं में से एक हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा यंग होती जा रही हैं. इस मामले में यकीनन वे मलाइका अरोड़ा को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
9/9

वाकई विद्या की ये सिजलिंग तस्वीरें देख किसी की भी दिलों की धड़कनें बढ़ जाएंगीं. फिलहाल तो ये दिवा इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
Published at : 11 May 2024 11:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
भोजपुरी सिनेमा
हरियाणा
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion