फिल्म फ्लॉप होने पर इस एक्टर को उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान, कर्ज में डूबे तो फ्रेंच सर्कस में करने लगे थे काम
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं पैन-इंडिया स्टार विद्युत जामवाल है. विद्युल 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैं. विद्युत की हाल ही में स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ रिलीज हुई थी.
. इस फिल्म को विद्युल ने को-प्रोड्यूस किया था लेकिन ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही जिसके चलते एक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
ज़ूम से बात करते हुए, विद्युत ने नुकसान उठाने की बात कबूल की और कहा, मैंने बहुत सारे पैसे खो दिए (क्रैक की फ्लियेर के कारण)। मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये थी कि मैं इससे कैसे निपटूंगा. पैसे खोने के साथ बहुत सलाह भी मिलती हैं. जिन लोगों ने अतीत में पैसा खो दिया है और दोस्त जो वास्तव में आपकी परवाह करते हैं... क्रैक की रिलीज के बाद, मैं एक फ्रेंच सर्कस में शामिल हो गया और लगभग 14 दिन बिताए उन एलिट लोगों के साथ बिताए.
बता दें कि ‘क्रैक’ को 45 करोड़ के कथित बजट पर बनाया गया था, और इसने दुनिया भर में केवल 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
. क्रैक से पहले विद्युत की स्पाई थ्रिलर IB71 ने भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
विद्युत ने आगे कहा, मैंने Contortionist के साथ समय बिताया। एक Contortionist वह होता है जो अपनी बॉडी को किसी भी डायरेक्शन में घुमा सकता है. इसलिए, जब मैं एक Contortionist करने वाले को देख रहा होता हूं, तो मेरे दिमाग में ऐसा लगता है, 'हे भगवान , कोई ऐसा कैसे हो सकता है. जब मैं सर्कस में होता हूं तो मैं उस कमरे में सबसे छोटा व्यक्ति होता हूं, मैंने उन लोगों के साथ कुछ समय बिताया और जब तक मैं मुंबई वापस आया, सब कुछ शांत हो गया था.
इसी बातचीत में विद्युत ने खुलासा किया कि वह अब कर्ज मुक्त हो गए हैं. उन्होंने कहा,'जब मैं वापस आया, तो बैठ गया और सोचा, 'ठीक है, मैंने इतने करोड़ खो दिए हैं, अब हम क्या करें?' , तीन महीने में, मैं कर्ज मुक्त हो गया हूं.''
कमांडो एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने सिचुएनश को लेकर स्ट्रेस होने की बजाय वैल थॉट आउट गेम प्लान पर इम्प्लिमेंट किया.
बता दें कि विद्युत को ‘फोर्स’, ‘कमांडो’ सीरीज और ‘खुदा हाफिज’ जैसी फिल्मों में उनकी शानदार परफॉर्मेंस और स्टंट के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -