एक्सप्लोरर
Leo ने चौथे दिन की कमाई में तोड़ा Gadar 2 का रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की Ganapath सहित इन फिल्मों का खेल खत्म किया
Leo Box Office: थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म सिनेमाघरों में जमकर नोट छाप रही है वीकेंड पर इस फिल्म ने सनी देओल स्टारर गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
![Leo Box Office: थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म सिनेमाघरों में जमकर नोट छाप रही है वीकेंड पर इस फिल्म ने सनी देओल स्टारर गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/343dd355500ec4761f1ba3cab6ba0c021698035127659209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लियो ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड, गणपत का किया खेल खत्म
1/8
![थलपति विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज स्पीड से कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. जहां लियो ने 64.8 करोड़ रुपये के साथ बंपर ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/b89c4cc90e26a826ef04a7adfea8c40d6b3e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थलपति विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज स्पीड से कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. जहां लियो ने 64.8 करोड़ रुपये के साथ बंपर ओपनिंग की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
2/8
![वहीं लियो का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा है. फिल्म ने शनिवार को यानी रिलीज के तीसरे दिन 39.8 करोड़ रुपये की कमाई की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/08182858c5199d31994f3d06d818449b374a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं लियो का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा है. फिल्म ने शनिवार को यानी रिलीज के तीसरे दिन 39.8 करोड़ रुपये की कमाई की.
3/8
![इसी के साथ अब लियो की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लियों ने संडे को 41.50 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 181. 35 करोड़ रुपये हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/1058abae0dc372f4432cbea7fa12351277dea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ अब लियो की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लियों ने संडे को 41.50 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन 181. 35 करोड़ रुपये हो गया है.
4/8
![बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी लियो ने रिलीज के महज चार दिनों के भीतर कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लियो ने सनी देओल की गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/530019539effa9aeca6131df8eb9d8b424fab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी लियो ने रिलीज के महज चार दिनों के भीतर कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लियो ने सनी देओल की गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
5/8
![बता दें कि अपनी रिलीज के चौथे दिन लियो ने जहां 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं गदर 2 की चौथे दिन की कमाई 38.70 करोड़ रुपये रही थी. इसी के साथ लियो ने गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/5123554c9ff4e45b6eef543039c4208ce7470.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अपनी रिलीज के चौथे दिन लियो ने जहां 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं गदर 2 की चौथे दिन की कमाई 38.70 करोड़ रुपये रही थी. इसी के साथ लियो ने गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
6/8
![लियो की आंधी के आगे कोई फिल्म नहीं टिक पा रही है. थलपति विजय की फिल्म ने टाइगर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म गणपत का खेल भी खत्म कर दिया है. बता दें कि सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गणपत’ रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को भी 2.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/d68f30af20f3863bc3b87b43f7c49cdaaaea5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लियो की आंधी के आगे कोई फिल्म नहीं टिक पा रही है. थलपति विजय की फिल्म ने टाइगर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म गणपत का खेल भी खत्म कर दिया है. बता दें कि सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गणपत’ रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को भी 2.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
7/8
![लियो के आगे दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 तो बुरी तरह फुस्स हो गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'यारियां2' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 60 लाख रुपयों की कमाई की है. फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन महज 1.65 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/730d5bfe968dcb59eef84d93b54964315b3af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लियो के आगे दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 तो बुरी तरह फुस्स हो गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'यारियां2' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 60 लाख रुपयों की कमाई की है. फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन महज 1.65 करोड़ रुपये है.
8/8
![शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए भी लियो के आगे टिकना मुश्किल हो रहा है. जवान का छठे संडे का कलेक्शन महज 50 लाख रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/0640e5073efd42d4e9be8bbb87931f45def76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए भी लियो के आगे टिकना मुश्किल हो रहा है. जवान का छठे संडे का कलेक्शन महज 50 लाख रुपये है.
Published at : 23 Oct 2023 09:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)