Guess Who: घर से भागे, खूब खाए धक्के...आज सभी का डार्लिंग और करोड़ों का मालिक बन चुका है ये लड़का
अगर अभी भी आप इस दमदार एक्टर को पहचाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. तो चलिए आपको एक और हिंट देते हैं. आजकल इनके चर्चे सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि प्यार के लिए भी खूब होते हैं. इन दिनों ये साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. जिनसे ये खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. अब आपको समझ आया किसकी बात हो रही है ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर नहीं पहचाना, तो चलिए बता देते हैं कि हम एक्टर विजय वर्मा की बात कर रहे हैं. जिनको आपने 'पिंक', 'गली बॉय', 'बागी 3', 'सुपर 30' फिल्मों के अलावा ‘शी’ और 'मिर्जापुर' जैसी हिट वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी दिखाते हुए देखा होगा.
बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि विजय वर्मा हैदराबाद के एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिनके पिता बिजनेसमैन है और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी बिजनेस में उनका साथ दे. लेकिन विजय हमेशा से ही एक्टिंग करना चाहते थे.
इसलिए एक्टर ने घरवालों के खिलाफ जाकर एक्टिंग की राह चुनी और एक दिन घर छोड़कर मुंबई आ गए. लेकिन यहां उनके लिए करियर काफी संघर्षों से भरा रहा है. एक्टर को यहां आकर एक्टिंग के लिए खूब धक्के खाने पड़े.
फिर उन्हें थिएटर में काम मिला. जहां उन्होंने डेढ़ साल तक टॉम ऑल्टर के साथ काम किया. यही से विजय की किस्मत चमकी और उन्हें साल 2010 में पहली फिल्म 'चटगांव' मिली. हालांकि एक्टर को असली पहचान ‘पिंक’ से मिली.
इसके बाद विजय वर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी हर फिल्म में वो अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे.
बता दें कि आज विजय वर्मा की एक्टिंग सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने 'शी', 'ओके कंप्यूटर' और 'मिर्जापुर' जैसी दमदार वेब सीरीज में भी काम किया है.
बात करें विजय की नेटवर्थ की तो कुछ सालों के करियर ने अपने नाम करीब 2 मिलियन की संपत्ति कर ली है. इसके अलावा उनके पास BMW जैसी महंगी कारें भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -