घर से भागा, खूब खाए धक्के, बैंक में बचे थे सिर्फ 18 रुपये, फिर 'छोटा त्यागी' बन छाया ये एक्टर, आज करोड़ों में है नेटवर्थ
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विजय वर्मा हैं. जी हां विजय एक्टर बनने के लिए अपने घर से भागकर मुंबई आ गए थे. बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाले विजय वर्मा हैदराबाद के एक मारवाड़ी परिवार से हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय के पिता बिजनेसमैन हैं इसलिए वे चाहते थे कि उनका बेटा भी बिजनेस ही संभाले हालांकि विडय का सपना हीरो बनने का था. ऐसे में उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की ठानी और परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग में करियर बनाया.
एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने खुलासा किया था कि वह अपने पिता के साथ इश्यू होने की वजह से घर से भाग गए थे और सात से आठ साल तक उन्होंने अपने पिता से बात भी नहीं की थी. डार्लिंग्स एक्टर ने फिल्म कंपेनियन से कहा था, मैं सबसे छोटा था इसलिए मैं बिगड़ गया था. जब तक मैं उस उम्र में नहीं पहुंच गया जहां मैंने अपने विचार रखना शुरू कर दिया था और उन्हें यह पसंद नहीं था. वे चाहते थे कि मैं बिजनेस में शामिल हो जाऊं और मैं उनके साथ काम करने के अलावा कुछ भी करना चाहता था. तो, यहीं से संघर्ष शुरू हुआ, और वह भी अपने स्टैंड को लेकर मजबूत थे और मैं अपने स्टैंड के लिए लड़ रहा था.
उन्होंने आगे कहा, यह कई सालों तक चलता रहा जब तक मैंने तय नहीं कर लिया कि 'मुझे नहीं लगता कि यह आदमी मेरे लिए अच्छा चाहता है', फिर मैं घर से भाग गया और फिर 7-8 साल तक कोई बात नहीं हुई.
विजय हीरो बनने के लिए मुंबई तो आ गए थे लेकिन यहां काम मिलना इतना आसान भी नहीं था. उन्होंने खूब धक्के खाए. फिर थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने अपना करियर शुरू किया. इसके बाद साल 2010 में विजय को उनकी पहली फिल्म चटगांव मिली थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वहीं गलाटा प्लस को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मेमं विजय वर्मा ने बताया था कि फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी ना होने के वजह से उन्हें एक बार वह रोल भी मंजूर करना पड़ा जो वह करना नहीं चाहते थे. एक्टर ने बताया था, यह हमेशा मेरे लिए भूमिका के बारे में रहा है, लेकिन एक बार जब मैं अपने सबसे लोअर फेज में था, मेरे पास कोई पैसा नहीं था, मेरे बैंक खाते में 18 रुपये थे और तभी एक कॉल आई. उन्होंने कहा एक छोटी सी रिपोर्टर की भूमिका है और यह एक दिन की नौकरी है और आपको 3000 रुपये मिलेंगे. मैं कभी भी ऐसी भूमिका नहीं निभाना चाहता था लेकिन मैंने इसे लिया और मैंने शूटिंग शुरू कर दी लेकिन मेरा दिल वहां नहीं था, मेरा दृढ़ विश्वास वहां नहीं था और मैं टेक में लड़खड़ा रहा था.
उन्होंने आगे कहा, और यह अंग्रेजी में था, इसलिए मुझे लगा कि एक अंग्रेजी रिपोर्टर की भूमिका निभाना आसान नहीं है. इसलिए, मुझे सेट से निकाल दिया गया और मैंने उस समय तक मॉनसून शूटआउट पूरा कर लिया था, इसलिए मैंने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिर, लेकिन मैं उस अनुभव से गुज़रा और वापस आते समय मैं रो रहा था, मैंने खुद से कहा कि मैं सिर्फ पैसे के लिए कभी कुछ नहीं करूंगा. यह 2014 में हुआ था और तब से मैंने सिर्फ पैसे की खातिर कुछ भी नहीं किया है.
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में, विजय वर्मा खुलासा किया था कि उन्हें एक फिल्म से इसलिए हटा दिया गया था क्योंकि ज्योतिषी को उनकी तस्वीरें पसंद नहीं थीं. एक्टर ने बताया था, “एक बार मुझे पता चला कि मुझे एक रोल के लिए चुना गया है और फिर मुझसे कुछ तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया. मैं नाम नहीं बताऊंगा, मुझसे किसने पूछा. उसके बाद मुझे फिल्म से निकाल दिया गया और मेरा मानना है कि इसका कारण यह था कि एक ज्योतिषी को मेरी तस्वीरें पसंद नहीं आई थीं. उन्होंने मुझे कास्ट करने के प्रोस्पेक्ट को अप्रूव नहीं किया. ज्योतिषी को मुझ में विश्वास नहीं हुआ.”
बता दें कि विजय वर्मा ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में और सीरीज की हैं. विजय वर्मा को पिंक (2016) और मिडिल-क्लास अब्बायी (2017), गली बॉय (2019), और बाघी 3 (2020) में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. गली बॉय में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी दिलाया था. इसके बाद वह मिर्ज़ापुर, मिर्जापुर 2 और मिर्जापुर 3 में बड़े त्यागी और छोटे त्यागी के डबल रोल में खूब फेमस हुए. वहीं एक्टर की डार्लिंग्स (2022) को भी खूब पसंद किया गया था.
विजय वर्मा आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की साल 2023 में कुल नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 17 करोड़ रुपये थी. विजय अपनी एक फिल्म से 85 लाख रुपये से ज्यादा फीस वसूलते हैं. वे कई ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -