एक्सप्लोरर
Krishna Bhatt Wedding: विक्रम भट्ट ने बेटी कृष्णा के साथ किया स्टेज पर डांस, सामने आई संगीत से लेकर वेडिंग तक की इनसाइड फोटोज
Krishna Bhatt Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की शादी हो गई है. विक्रम ने अपनी बेटी की शादी में उसके साथ स्टेज पर डांस किया जिसकी वीडियो और फोटोज सामने आई हैं.
![Krishna Bhatt Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट की शादी हो गई है. विक्रम ने अपनी बेटी की शादी में उसके साथ स्टेज पर डांस किया जिसकी वीडियो और फोटोज सामने आई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/cf2ff76fc1555a13f63fed07eda6ab281686540989363646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रम भट्ट ने बेटी कृष्णा की शादी की इनसाइड तस्वीरें
1/5
![फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा से शादी कर ली है. कपल ने दिसंबर 2022 में इंगेजमेंट की थी और अब 11 जून को दोनों पारंपरिक रस्मों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/ea48555e0f41c49e536033290a9b493d4c669.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म मेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा से शादी कर ली है. कपल ने दिसंबर 2022 में इंगेजमेंट की थी और अब 11 जून को दोनों पारंपरिक रस्मों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.
2/5
![संगीत सेरेमनी में कृष्णा के लुक की बात करें तो वे कृष्णा ने पेस्टल केप फुल-स्लीव ब्लाउज और मैचिंग पलाजो पहना हुआ था. वहीं वेदांत ब्लैक सूट में दिखाई दिए. वहीं विक्रम झिलमिलाते कुर्ते के साथ ग्रे पैंट में दिखाई दिए. उन्होंने अपनी बेटी के साथ स्टेज पर डांस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/dca33ac24cac392ad0e4a2b48a860382860ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संगीत सेरेमनी में कृष्णा के लुक की बात करें तो वे कृष्णा ने पेस्टल केप फुल-स्लीव ब्लाउज और मैचिंग पलाजो पहना हुआ था. वहीं वेदांत ब्लैक सूट में दिखाई दिए. वहीं विक्रम झिलमिलाते कुर्ते के साथ ग्रे पैंट में दिखाई दिए. उन्होंने अपनी बेटी के साथ स्टेज पर डांस किया.
3/5
![इन फोटोज और तस्वीरों में जहां कपल के संगीत और शादी की झलकियां हैं तो वहीं कुछ वीडियोज में विक्रम अपनी बेटी कृष्णा के साथ डांस करते दिखाई दिए. ये वीडियो कृष्णा भट्ट और वेदांत सारदा के संगीत सेरेमनी की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/ec3500b9c4e16369d5ee093ab9eff0a860c08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन फोटोज और तस्वीरों में जहां कपल के संगीत और शादी की झलकियां हैं तो वहीं कुछ वीडियोज में विक्रम अपनी बेटी कृष्णा के साथ डांस करते दिखाई दिए. ये वीडियो कृष्णा भट्ट और वेदांत सारदा के संगीत सेरेमनी की हैं.
4/5
![कपल ने मुंबई के सेंट रेजिस में संगीत का फंक्शन रखा था. कृष्णा के काफी दोस्तों ने कपल को बधाई देते हुए सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/bfd25c532a382075e87f9f853c4e7a7c2c5c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपल ने मुंबई के सेंट रेजिस में संगीत का फंक्शन रखा था. कृष्णा के काफी दोस्तों ने कपल को बधाई देते हुए सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
5/5
![एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी कृष्णा की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे रेड ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक और फोटो में कृष्णा अपने पति वेदांत के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अपने खास दिन के लिए वेदांत ने व्हाइट शेरवानी चुना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/cd8248200690b872bfa57239b963323f3d7d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी कृष्णा की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे रेड ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक और फोटो में कृष्णा अपने पति वेदांत के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अपने खास दिन के लिए वेदांत ने व्हाइट शेरवानी चुना था.
Published at : 12 Jun 2023 10:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)