Vikrant Massey Net Worth: सी फेसिंग बंगला, लग्जरी गाड़ियां...बेहद शानदार लाइफ जीते हैं विक्रांत मैसी, '12वीं फेल' एक्टर की नेटवर्थ भी है तगड़ी
विक्रांत मैसी ने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर उन्होंने देखते ही देखते बॉलीवुड और ओटीटी में धाक जमा ली. फिलहाल एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म असली घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं विक्रांत ने अपने अब तक के करियर में शोहरत के साथ खूब दौलत भी कमाई है. एक्टर के पास कई महंगी चीजें भी हैं.
ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत की नेटवर्थ 20 करोड़ से 26 करोड़ रुपये के बीच है.
कथित तौर पर अभिनेता हर प्रोजेक्ट से 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
विक्रांत की ज्यादातर इनकम फिल्मों और वेब शो के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया हैंडल से होती है.
2020 में, विक्रांत ने मुंबई में समुद्र के सामने एक शानदार घर खरीदा था. यहां वह अपनी पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे वरदान के साथ रहते हैं. उन्होंने पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, मेरे ठीक सामने समुद्र है. यह 180 डिग्री का समुद्री दृश्य है जहां मैं हर दिन नेचर की आर्ट देखता हूं.
विक्रांत के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और एक मारुति स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं.
इतना ही नहीं, उनके पास 12 लाख रुपये की डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल भी है.
विक्रांत के बाइक कलेक्शन में 12.35 लाख कीमत की ट्रायम्फ बोनविले बॉबर बाइक भी शामिल है. एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -