जानिए कौन हैं Sheetal Thakur जो बनने जा रही हैं मिर्जापुर फेम Vikrant Massey की दुल्हनिया ?
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) आज 18 फरवरी को मुंबई में पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेर लेने वाले हैं. विक्रांत और शीतल की शादी में सिर्फ परिवार के और करीबी लोग ही मौजूद होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रांत मैसी ने अपनी मंगेतर शीतल संग सोमवार 14 फरवरी यानी वैलेंनटाइन डे के दिन वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी. लेकिन अब पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी की खबर के बाद से ही लोग अब ये जानना चाहते हैं कि आखिर शीतल ठाकुर हैं.
विक्रांत और शीतल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. विक्रांत और शीतल की मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के दौरान हुई थी.
साल 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी. विक्रांत ने खुद अपनी सगाई की खबर फैंस को कंफर्म की थी.
शीतल का जन्म 13 नवंबर 1991 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ था. लेकिन उन्होंने शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ स्थित सेंट जेवियर्स सेकेंड्री स्कूल में की और उन्होंने फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीटेक किया.
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान शीतल ने 'फेमिना मिस हिमाचल प्रदेश' का खिताब जीत लिया था. इसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे.
शीतल ने पढ़ाई के बाद जॉब भी की थी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने सपनों को संजोए रखा औऱ मॉडलिंग करती रहीं.
शीतल ठाकुर ने कई टीवी विज्ञापन में काम भी किया, लेकिन इस दौरान वो फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन्स भी देती रहीं.
शीतल को साल 2016 में एक पंजाबी फिल्म 'बमबुकट' से ब्रेक मिला और फिल्म में उन्होंने 'सम्मी' का रोल निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की . इसके बाद शीतल ने 'बृज मोहन अमर रहे' और 'छप्पर फाड़ के' जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -