ये 7 विलेन हद से ज्यादा थे खतरनाक, फिर भी दर्शकों को हो गया था इनसे प्यार
साल 2023 में आई फिल्म पठान में जॉन अब्राहम विलेन जिम के रोल में नजर आए थे. जिम इंडियन आर्मी में ऑफिसर होता है लेकिन एक बार वो छुट्टी पर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के साथ बाहर जाता है तो कुछ लोग उसका किडनैप कर लेते हैं. वो लोग पैसों की डिमांड करते हैं और जिम भारत सरकार के सामने गिड़गिड़ाता है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता. इसके बाद वो भारत का दुश्मन बन जाता है और अपनी जंग का ऐलान करता है. इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे और फिल्म ने हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1993 में आई फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान ने विलेन अजय शर्मा का रोल प्ले किया था. अजय के पापा की सारी प्रॉपर्टी काजोल के पापा हड़प लेते हैं. इसके साथ ही अजय के पापा और 2 साल की बहन गरीबी से मर जाते हैं. उसकी मां को दिमागी बीमारी हो जाती है. ऐसे में अजय के पास बदला लेने के अलावा कोई चारा नहीं होता है. शाहरुख खान ने फिल्म में गजब की एक्टिंग की थी. शाहरुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
वैसे तो फिल्म डर में सनी देओल जूही चावला को विलेन से बचाते हैं लेकिन फिल्म अर्जुन पंडित में खुद ही विलेन बने थे. इसमें वो सीधे-सादे प्रोफेसर होते हैं लेकिन भ्रष्ट प्रशासन उसे गुंडा बनने पर मजबूर कर देती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज थी लेकिन सनी देओल का काम पसंद किया गया था.
90'S की सुपरहिट फिल्म दिलजले में अजय देवगन को मजबूरी में बंदूक उठानी पड़ती है. फिल्म में अजय के पिता देशभक्त होते हैं और अपने बेटे को भी यही सिखाते हैं. लेकिन कुछ बुरे लोग उसे आतकंवादी बनने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी.
फिल्म शौर्य में के के मेनन ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. लेकिन उनके नेगेटिव शेड के पीछे की एक वजह होती है. हालांकि, उस वजह से वो जो कुछ भी करते हैं, वो सही नहीं होता, लेकिन उनकी पुरानी दर्दनाक कहानी से लोगों को उनसे सिंपथी जरूर हो जाती है. इसे काफी पसंद किया गया था.
फिल्म अ वेडनसडे में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन का रोल प्ले किया था. लेकिन इस विलेन की लड़ाई आम आदमी के हक के लिए होती है, हालांकि ये आम लोगों को ही परेशान करता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर अच्छी कमाई की थी और सफल भी हुई थी.
साल 2018 में आई फिल्म 2.O में अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आए थे. इसमें विलेन के पास कुछ पावर्स होती हैं जो अपने हक की नहीं बल्कि दुनियाभर की चिड़ियों के हक की लड़ाई लड़ता है. मोबाइल फोन की फ्रिक्वेंसी से जो कुछ भी परेशानी बर्ड्स को होती है उससे उनकी मौत भी हो जाती है. यही बात बर्डमैन यानी अक्षय फिल्म में समझाते हैं लेकिन उनके तरीके गलत होते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -