एक्सप्लोरर
जब तब्बू के सिर पर डायरेक्टर ने पलट दी थी तेल की पूरी बोतल, किस्सा जानकर रह जाएंगे दंग
Tabu Kissa: बॉलीवुड के कहानियों वाले पिटारे से आज हम आपके लिए उम्दा एक्ट्रेस तब्बू का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जब एक बार सेट पर डायरेक्ट ने उनके सिर पर तेल की पूरी बोतल पलट दी थी. जानें वजह

तब्बू ना सिर्फ हर तरह के किरदार में अपनी उम्दा एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं बल्कि वो पिछले चार दशकों से बॉलीवुड समेत कई भाषाओं की फिल्मों में अपना जौहर दिखाती आई हैं. हालांकि तब्बू अब फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं हैं और सिर्फ सिलेक्टिव फिल्मों में ही दर्शक उनका काम देख पाते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब लाखों फैन्स तब्बू के दीवाने थे. आज आपको तब्बू के एक्टिंग करियर का वो किस्सा बताएंगे जब उनकी फिल्म का डायरेक्टर तब्बू पर इतना गुस्सा हुआ था कि तेल की पूरी बोतल सिर पर उड़ेल दी थी.
1/7

तब्बू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म ‘कूली नंबर-1’ के जरिए ली थी. आपको आज तब्बू की हिट फिल्मों में से एक ‘विरासत’ का वो किस्सा बताएंगे जब डायरेक्टर प्रियदर्शन एक्ट्रेस से काफी परेशान हो गए थे.
2/7

साल 1997 में आई फिल्म ‘विरासत’ में तब्बू और अनिल कपूर लीड किरदार में थे. इस फिल्म में पूजा बत्रा और अमरीश पुरी भी मुख्य किरदार में थे.
3/7

इस फिल्म में तब्बू एक गांव की भोली भाली लड़की का किरदार निभा रही थीं. इस किरदार में ढलने के लिए तब्बू ने पूरी मेहनत की थी लेकिन प्रियदर्शन उनका देहाती लुक और ज्यादा पुख्ता करना चाहते थे.
4/7

एक इंटरव्यू के दौरान खुद तब्बू ने ये किस्सा बताया था. तब्बू ने कहा कि प्रियदर्शन चाहते थे कि मेरे बाल और ज्यादा ऑयली हों और मेरा लुक एक ग्रामीण औरत के जैसा लगे.
5/7

एक्ट्रेस ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट ने मुझे थोड़ा और जेल लगाने के लिए कहा ताकि बाल ऑयली लग सकें. जब मैं सेट पर गई तो प्रियदर्शन बोले कि मैंने तुम्हें बालों में और ऑयल लगाने के लिए कहा था.
6/7

तब्बू कहती हैं कि मैंने प्रियदर्शन से कहा कि हां मैंने तेल लगाया है देखिए मेरे बाल शाइन कर रहे हैं. मेरी इस बात पर प्रियदर्शन चुप रहे और फिर वो थोड़ी देर बाद मेरे पीछे से आए और नारियल के तेल की पूरी बोतल मेरे सिर में डाल दी.
7/7

इसके बाद प्रियदर्शन बोले कि बालों में तेल लगाना इसे कहते हैं. तब्बू बताती हैं कि इसके बाद मेरे लिए शूटिंग के लिए तैयार होना और ज्यादा आसान हो गया था क्योंकि फिर मुझे किसी तरह का कोई हेयरस्टाइल नहीं बनाना होता था.
Published at : 31 Aug 2024 08:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion