Virat Kohli से Priyanka Chopra तक, इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ो कमाते हैं ये स्टार्स, अब ASCI ने गाइडलाइंस जारी कर कसा शिकंजा
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. कई बार ये सेलिब्रेटी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसे पोस्ट करते हैं किसी ब्रांड के प्रमोशन की तरह होता है, हालांकि वो इसे एड कहने में कतराते हैं पर ये एक पेड पोस्ट होती है. अपनी एक पोस्ट के जरिए ये सेलिब्रिटी करोड़ों रुपए कमा लेते हैं. लेकिन अब ASCI ने इस पर नकेल कस दिया है. नई गाइडलाइन के बाद सेलेब्स को ऐसी पोस्ट पर ‘पेड कोलैबरेशन’ या ‘एड’ का टैग लगाना जरूरी हो गया है. कई सेलेब्स ने ये शुरू भी कर दिया है. हम आपको देश की ऐसी ही टॉप 5 सेलेब्स के बारे में बताएंगे तो पेड पोस्ट के जरिए करोडों रुपए कमाते हैं. इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली समेत प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे नाम हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिकेटर विराट कोहली इंस्टाग्राम के जरिए कमाई की ग्लोबल लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं लेकिन भारतीयों में उनका नंबर पहले स्थान पर हैं. अपनी सोशल मीडिया के जरिए कमाई करने के मामले में टॉप पर आते हैं. विराट कोहरी के इस्टाग्राम पर 14.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं. वो अपनी एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए 5 करोड़ रुपए तक लेते हैं..
दूसरे नंबर प्रियंका चोपड़़ा का नंबर आता है जो ग्लोबली 27वें नंबर पर हैं. प्रिंयका के 6.75 करोड़ फॉलोवर्स हैं जो उनकी हर पोस्ट का काफी पसंद करते हैं. प्रियंका अपनी पोस्ट के जरिए 3 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं.
तीसरे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आती हैं. श्रद्धा को सोशल मीडिया पर 6.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अपनी एक प्रमोशनल पोस्ट के जरिए वो 75 लाख रुपए कमाती हैं.
श्रद्धा कपूर के बाद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नंबर आता है, नेहा को इंस्टाग्राम पर 6.17 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. नेहा को भी श्रद्धा कपूर की तरह एक पोस्ट के लिए 75 लाख रुपए मिलते हैं.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. वो अपनी एक पोस्ट के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर 5.94 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -